atm card ka number kaise pata kare - यदि आपको अपना atm और डेबिट कार्ड नंबर कैसे पता करें के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, जहां मैं सुमित आपको 4 सबसे कारगर और ऑफिशियल तरीके से online व ऑफलाइन अपने atm कार्ड का नंबर निकालने के बारे में सरल उपाय के माध्यम से बताने वाला हूं। तो अब निश्चित हो जाइए और ध्यान से हमारे स्टेप्स को फ़ॉलो करें।
इसे भी पढ़ें - पैसे कैसे कमाए सभी तरीके online और ofline?
ATM कार्ड (skip).
दोस्तों एटीएम कार्ड बैंकों द्वारा दी जाने वाली सबसे बेहतरीन सुविधाओं में से एक है, जो आपकी मदद करती है कहीं भी किसी भी वक्त कैश निकालने के लिए या ऑनलाइन ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए यदि आप phonepe, G pay तथा Paytm जैसे ऑनलाइन upi पेमेंट एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, आपको अपने एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती ही हैं।
जहां आपको जरूरत पड़ती है अपने एटीएम कार्ड के 16 अंक का नंबर तथा उनकी एक्सपायरी डेट और उनके पीछे में दिया जाने वाला आखरी यूनिक 3 अंको का सीवीवी (CVV) कोड।
यदि आपका ATM कार्ड कहीं खो गया है। और आपको जरूरत है उसके नंबर की तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ATM कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
NOTE - यदि आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया है, तो कृपया उस कार्ड की डिटेल निकालने के बजाय उस कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करवाए वरना उसका गलत इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता हैं। वैसे हमने भी सबसे नीचे एटीएम ब्लॉक करने के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के तरीके बताएं है, तो आप चाहें तो अपना एटीएम ब्लॉक भी करवा सकते हैं।
atm card ka number kaise pata kare - एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करे।
यदि आपका एटीएम कार्ड का नंबर कार्ड के उपर से घिस गया है या खो गया है और मिल नहीं रहा है तो उनके नंबर और उनकी सभी डिटेल प्राप्त करने के मात्र 4 ही velid तरीके हैं जहां से आप अपने एटीएम कार्ड की डिटेल दोबारा प्राप्त कर सकेंगे तथा उन पर दी गई उनके नंबर तथा अन्य जानकारी पा सकेंगे।
मोबाइल नंबर द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर जाने।
एटीएम के लिफाफे में एटीएम की जानकारी प्राप्त करें।
नेट बैंकिंग द्वारा अपने एटीएम कार्ड का नंबर जाने।
खुद बैंक जाकर अपनी एटीएम कार्ड का नंबर प्राप्त करें।
मोबाइल नंबर द्वारा atm card ka number kaise pata kare?
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है या उसका नंबर कार्ड के ऊपर से गिर चुका है और ऐसे में हैं आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर और उनकी कुछ जरूरी जानकारी अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं जहां आपसे बस आपके अकाउंट से जुड़ी कुछ जानकारी तथा आप से जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर पूछेंगे जहां आप अपना वैलिड रीजन बताकर कस्टमर केयर से अपनी कार्ड की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े - Apple iPhone खरीदने से पहले इन 10 बातों जरूर जानें!
किंतु यहां ध्यान रहे यदि आपका एटीएम कार्ड किसी ऐसी स्थिति में खो गया है जहां किसी दूसरे व्यक्ति को मिलने की संभावना है तो ऐसे में आपको अपना एटीएम कार्ड उसी कस्टमर केयर में कॉल कर ब्लॉक करवा देना चाहिए तथा दूसरा एटीएम कार्ड अप्लाई करवा देना चाहिए हमने यहां नीचे कुछ बैंक के कस्टमर केयर नंबर प्रोवाइड क्या है जहां आप कस्टमर केयर में कॉल कर अपने कार्ड की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। तथा अपनी कार को ब्लॉक भी करवा सकते हैं।
List of Indian bank Customer Care toll free no.
यहां दर्शाए गए सभी कस्टमर केयर नंबर बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है, सुनिश्चित करने के लिए आप स्वयं इसकी जांच जरूर करें तथा किसी अन्य लोगों अथवा बैंक अधिकारी के साथ भी अपना ओटीपी सांझा ना करें।
एटीएम के लिफाफे में डेबिट कार्ड नंबर कैसे पता करें।
दोस्तों जब आपका एटीएम कार्ड आपके घर तक पोस्ट ऑफिस द्वारा या किसी अन्य माध्यम से आया होगा तो वह एक लिफाफे में आया होगा जिसके अंदर कई सारे डॉक्यूमेंट/पेपर्स होंगे जिसमें डेबिट कार्ड के साथ-साथ डेबिट कार्ड की डिटेल भी लिखी होगी यदि आपने उस लिफाफे को अब तक संभाल रखा है, तो कृपया एक बार अपने उस लिफाफे की जांच जरूर कर ले हो सकता है उसमें आपके डेबिट कार्ड का नंबर मिल जाए।
नेट बैंकिंग द्वारा अपने atm card ka number kaise pata kare?
दोस्तों आज के समय में जब आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते हो, तो आपको बैंक के तरफ से ही एक लिफाफे में यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जो कि आपका नेट बैंकिंग आईडी होता है! यदि आपके पास आपके बैंक का नेट बैंकिंग एक्सेस है, तो आप अपने बैंकिंग एप से अपने डेबिट कार्ड का नंबर और उनका एक्सेस पा सकते हैं।
आइए हम इन्हें कुछ स्टेप से समझते हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी नेट बैंकिंग वेबसाइट तथा नेट बैंकिंग मोबाइल एप्स से अपने डेबिट कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।-
सबसे पहले आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर तथा बैंकिंग एप को अपने app store या google play store से डाउनलोड कर लेना है। ध्यान रहे ऐसे एप्लीकेशन किसी अन्य अनऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड ना करें केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें जैसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर।
जैसे ही आप अपने बैंकिंग वेबसाइट पर जाते हो या ऐप को डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल करते हो उसके बाद आपको अपना नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लोग इन कर लेना है।
उसके बाद सभी बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट तथा app में आपको (my debit card, debit card, cards, और credit and debit card) जैसा कुछ ऑप्शंस मिल जाएगा जो आपको आपके नेट बैंकिंग के साइड बार तथा service request वाले सेक्शन में मिल जाएगा।
और अब बस आपको view my card details पर क्लिक करना है उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपके बैंक खाते से लिंक होगा तो बस उस ओटीपी को वहां दर्ज करें।
और बस आपका कार्ड या कार्ड नंबर वहां दिखने लगेगा जहां 16 अंकों का नंबर आपके डेबिट कार्ड का नंबर होगा तथा उसी के नीचे आपके कार्ड की एक्सपायरी डेट और 3 अंकों का CVV कोड होगा जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं तथा ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे - अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग भी कर सकते हैं!
दोस्तों यदि आपका sbi बैंक का एटीएम कार्ड है। और आप उसका नंबर पता करना चाहते हैं, तो हमने नीचे उनकी नेट बैंकिंग की मदद से कार्ड का नंबर पता करने के बारे में कुछ आसान से स्टेप्स बताए हैं-
Net banking की मदद से SBI ATM card number kaise pata Karen?
यदि आपका एटीएम कार्ड state bank of india (sbi) का था और ऐसे में आप उसका नंबर जानना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग की मदद से आप अपना ATM CARD का नंबर प्राप्त कर सकते हैं। बशर्ते आपके पास आपके SBI का नेट बैंकिंग यूजर आईडी और उनका पासवर्ड पता होना चाहिए।
तो आइए है कुछ आसान से स्टेप्स में समझते हैं!-
सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर या अपने किसी SAFE ब्राउजर में sbi net banking को open कर ले और Continue to login पर क्लिक करना है।
उसके बाद अपना username, password दर्ज करें और captcha को भरे चित्र अनुसार।
उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करने बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 8 अंको का ओटीपी आएगा जिससे आप sbi net बैंकिंग के प्रोफाइल पेज पर पहुंच जायेंगे।
उसके बाद चित्र अनुसार ऊपर बाए साइड में आपको 3 लाइन ( ☰ ) मिलेगा उस पर क्लिक करें।
उसके बाद e-services पर क्लिक करें। अब आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जहां से आप अपना नया एटीएम कार्ड भी अप्लाई कर सकते हैं या आप अपना खोया हुआ एटीएम कार्ड ब्लॉक भी कर सकते हैं।
अब वहां पर आपको atm card service में जाना है।उसके बाद नीचे view linked ATM cards का एक ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करें।जहां आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है। उसके बाद continue पर क्लिक करना है। और बस आपका ATM कार्ड दिखने लगेगा।
खुद बैंक जाकर अपनी एटीएम कार्ड का नंबर प्राप्त करें।
दोस्तों यदि ऊपर बताए गए सभी उपरोक्त जानकारी में कोई तरीका यदि आप के काम नहीं आता है तो आपके पास आखरी एक ही विकल्प होता है और वह है बैंक! जिस ब्रांच मैं अपने अपना खाता खुलवाया था वहां जाकर आपको वहां के कर्मचारी को अपनी समस्या बतानी होगी।
इसके बाद आपकी समस्या सुनने के बाद आपके साइन और कुछ फॉर्म वगैरह भरवाया जाएगा और आपके डेबिट कार्ड नंबर से जुड़ी सभी जानकारी जैसे 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर उनका एक्सपायरी डेट तथा उसका सीवीवी कोड भी आपको दे दिया जाएगा।
वैसे कई बार आपके डेबिट कार्ड की जानकारी बैंक में भी उपलब्ध नहीं होती है वह सिर्फ आपको ही पता होता है इस वजह से यदि आपको आपके डेबिट कार्ड की जानकारी बैंक में नहीं मिलती है तब आपको अपना पुराना डेबिट कार्ड कैंसिल करवा कर नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देना है इसके लिए आप बैंक से ही डेबिट कार्ड अप्लाई फॉर्म ले सकते हैं। जहां 7 से 15 दिन के अंदर आपका डेबिट कार्ड आप तक पहुंच जाएगा।
Sbi atm card ऑनलाइन ब्लॉक कैसे करें?
एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए उसी तरह से आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है -
जब आप एसबीआई नेट में लॉगिन करते हो तब इस सर्विस वाले सेक्शन में जाकर
atm card service में आपको पहले नंबर पर Block Atm Card क्लिक कर अपने atm कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
Sbi atm card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
जहां से आपने एटीएम कार्ड ब्लॉक किया था उसी ऑप्शन के सबसे नीचे आपको request/track ATM card का ऑप्शन मिलेगा वहीं से आप नया एटीएम कार्ड अप्लाई भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष - conclusion __
दोस्तों यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो उसे ब्लॉक करवाने में ही भलाई है वरना आपके साथ स्कैम भी हो सकता है, यदि आपका एटीएम कार्ड टूट गया है या आपके घर में ही कहीं खो गया है तो ऐसे में आप ऊपर बताए गए 4 तरीकों से अपने एटीएम कार्ड का नंबर निकाल सकते हैं।
सबसे पहले आप अपना लिफाफा चेक कर ले यदि इसमें एटीएम का नंबर मिल जाता है तो अच्छी बात है वरना दूसरा ऑप्शन आप नेट बैंकिंग की मदद से अपने एटीएम कार्ड का नंबर निकाल सकते हैं यदि नेट बैंकिंग मोबाइल ऐप से भी नहीं हो पा रहा तो आप बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और तीसरा अब कस्टमर केयर में कॉल करके अपने एटीएम कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते हैं और अंत में आखिरी ऑप्शन बचता है कि आप
अपनी उस ब्रांच के बैंक में जाएं जहां आपने खाता खुलवाया था यदि वहां आपको आपकी atm कार्ड की जानकारी मिल जाती है तो ठीक है वरना आप दूसरा एटीएम कार्ड अप्लाई करवा सकते हैं यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं जानने के लिए ऊपर की पोस्ट ध्यान से पढ़ें!
अंत में __
तो दोस्तों यह था आज का हमारा यह लेख एटीएम कार्ड कैसे चेक करें , atm card ka number kaise pata kare हम उम्मीद करते हैं कि हम अपनी इस लेख की मदद से आपकी पूरी मदद कर पाने में सक्षम हुए होंगे यदि आप हमारी इस लेख से सहमत हैं, तो आप हमें कमेंट करके अपना फीडबैक हमें दे सकते हैं साथ ही आप अपनी किसी जरूरतमंद दोस्तों के साथ भी हमारा यह लेख साझा कर सकते हैं हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन ले तथा हमें अन्य सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें हमारा यह लेख अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद।
FAQ लोगों द्वारा पूछे जाने वाला सवाल?
ऑनलाइन एटीएम कार्ड का नंबर कैसे चेक करें?
Ans - ऑनलाइन नेट बैंकिंग की मदद से debit card वाले सेक्शन में एटीएम कार्ड का नंबर देख सकते हैं।
मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करें?
Ans - मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर पाना बेहद आसान है बस आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करना है वहां से आपकी कुछ डिटेल मांगी जाएगी और आपको एटीएम नंबर बता दिया जाएगा।
एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans - एटीएम कार्ड से अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट जैसे - phone pay, G pay और Paytm की जरूरत पड़ेगी एटीएम कार्ड नंबर ऐड करके आप अपने बैंक का बैलेंस देख सकते हैं।
डेबिट कार्ड, ATM कार्ड और credit कार्ड में क्या अंतर होता है।
Ans - डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड दोनों एक ही नाम है तथा इन में कोई अंतर नहीं होता है असल में डेबिट कार्ड को ही एटीएम कार्ड कहा जाता है जबकि डेबिट कार्ड ही असली नाम है, वहीं वहीं क्रेडिट कार्ड में आपको बैंक तरफ से एक लिमिट दिया जाता है इसमें आपको अपने पैसे नहीं रखने पड़ते हैं और आप लोन की तरह इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड में कितने नंबर होते हैं?
Ans - एटीएम कार्ड में कुल 16 नंबर होते हैं।
कैटेगरी देखने के लिए यहां क्लिक करें - CATAGORY
जय हिन्द जय भारत
हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें
FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥ SHARE CHAT ॥ TELEGRAM
इन्हें भी पढ़ें -
- सोमवार के दिन ज्यादातर लोगों की मौत हार्ट अटैक से क्यों होती है? - top 10 amazing facts HINDI.
- top 10 interesting facts in hindi.
- कैसे बना कतर दुनिया का सबसे अमीर देश? 10 interesting facts about Qatar in Hindi?
- दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप?top 10 amazing random facts?
- Blue whale की 10 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य? ॥ Top 10 shoking facts about blue whale in hindi?
- अंतरिक्ष में बिना सूट के जाने के बाद क्या होता है?20 random and interesting facts in hindi?
- दुनिया का सबसे छोटा बंदर Pygmy marmoset । World's smallest monkey
0 टिप्पणियाँ