दोस्तों क्या आप जानते हैं कि किसी देश में 16 साल के बच्चों को मारना गैरकानूनी अपराध है या फिर यह की कौन सी प्रजाति दीपावली के दिन शोक मनाती है यदि नहीं तो कोई बात नहीं अब ऐसे ही ढेर सारे मजेदार और आश्चर्यजनक रोचक तथ्य आज आप इस लेख में जानने वाले हैं।
दोस्तों क्या आपको पता है। यदि कोई व्यक्ति सेब का बीज खा ले तो उनकी हालत खराब हो सकती है या उनकी मौत भी हो सकती है क्योंकि सेब के बीज में साइनाइड नामक एक तत्व पाया जाता है जो शहर का काम करती है हालांकि ऐसा कई सारे बीज खाने से हो सकता है एक दो बीज से नहीं।
क्या आप जानते हैं स्कॉटलैंड में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को थप्पड़ मारना ऑफीशियली सरकार की तरफ से बैन किया गया है और यह नियम शिक्षक से लेकर माता-पिता तक सभी के लिए ban है। और ऐसा करने वाला यह पहला देश है।
क्या आप कभी सोच सकते हैं कि आपको मेल या फीमेल मच्छर ने काटा आप पता लगा सकते हैं क्योंकि फीमेल मच्छर ही खून पीती है जो उसके अंडे के लिए पोषक तत्व चाहिए वही मेल मच्छर फूल पत्तियों का रस पीता है।
वही एक फीमेल मच्छर अपने वजन से 3 गुना खून पीकर भार संभाल सकती हैं कभी-कभी ज्यादा खून पीने से उनका पेट भी फट जाता है आपने शायद कभी देखा भी होगा।
पोलर बियर प्रजाति के भालू जो बर्फीले इलाकों में रहते हैं और इस प्रजाति के सभी भालू left-handed होती है और यह अपना सभी काम करने के लिए अपने लेफ्ट हैंड का ही इस्तेमाल ज्यादा करती है।
क्या आपने कभी महंगी स्पोर्ट्स कार का एड टीवी पर देखा है बिल्कुल भी नहीं क्योंकि ऐसी कंपनियों का मानना है कि टीवी देखने वाले ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमिली के होते हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली उनके कार को एफोर्ड नहीं कर सकते हैं।
हर जमाने में तरह-तरह के अतरंगी फैशन स्टाइल चलते आया है जैसा कि 1880 ईस्वी में लोगों में तिल लगाने का इतना क्रेज बड़ गया कि लोग लेदर के बने नकली तिल लगाया करते थे।
क्या आप जानते हैं कि हम इंसानों की तरह गाय हैं दोस्त बनाना पसंद करती है क्योंकि गाय एक फ्रेंडली पशु होती है ऐसे में यदि वह दोस्त कौन से अलग कर दिया जाए तो वह डिप्रेशन में भी चली जाती है और दूध देना भी कम कर देती है आपने हमारे भारत में एक गाय और चीता की दोस्ती के बारे में खबर तो सुना ही होगा।
क्या आपने कभी सुना है कि एक ऑस्टरिच का अंडा आकार में इतना बड़ा होता है कि यदि उसका आमलेट बनाया जाए तो वह 15 मुर्गी के अंडों के बराबर होगा।
यदि आपने पानी की बोतल को ध्यान से देखा होगा तो उसके ऊपर एक्सपायरी डेट भी लिखा होता है दरअसल वह पानी का एक्सपायरी डेट नहीं होता बल्कि उस प्लास्टिक बोतल का एक्सपायरी डेट लिखा होता है जो लिखना जरूरी होता है।
आपको एक बात जानकर हैरानी होगी एक छोटी सी बिल्ली के अंदर 230 हड्डियां होती है जो कि हम इंसानों से भी ज्यादा है।
क्या आपने कभी गौर किया है कि पैरों के नीचे तनु पर सफेद और लाल रंग की यह सफेद रंग से क्यों रंगा जाता है सबसे पहली बात टेल्को सफेद रंग से रंगा जाता था कि रात के समय में पेड़ देख सकें और दूसरा कारण यह है कि सफेद और लाल रंग से रंगा हुआ पेड़ यह दर्शाता है कि वह फारेस्ट डिपार्टमेंट का पेड़ है और साथ ही सफेद रंग नीचे तना पर लगाने से धरती के कीड़े पेड़ पर नहीं चढ़ता है।
आपने कभी सोचा है कि परफ्यूम हमेशा गला कलाई और अपने अंडर आर्म्स क्यों लगाया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इन जगहों पर सबसे ज्यादा गर्मी निकलती है जिससे परफ्यूम महकता रहता है
यदि आपने ट्रेन पर चढ़ा होगा तो आपने देखा होगा मालगाड़ी के सभी लोहे के डब्बे के बगल में गोल सा हैंडल होता है यह हैंडल किसी गेट को खोलने अथवा माल निकालने के काम नहीं आता बल्कि जब मालगाड़ी उनकी ही होती है और उसने सामान जब लोड किया हो जाता है तब सभी रोगियों में ब्रेक लगाने के लिए इस हैंडल का उपयोग किया जाता है क्योंकि मालगाड़ी के सभी डब्बों के अपने-अपने ब्रेक होते हैं।
राजस्थान से उत्तरी भारत की पहाड़ियों में बसने वाली थारू जनजाति एकमात्र ऐसी जनजाति है जो दीपावली ना मना कर इस दिन अपने खोए हुए पूर्वजों को याद कर शौक मनाते है।
क्या आपको यह पता था कि हमारा राइट पैर लेफ्ट पैर से बड़ा होता है
भारतीय नोट कागज से नहीं बल्कि कपास से बनाए जाते हैं जो टिकाऊ मजबूत होती है और वह पानी में जल्दी गलती भी नहीं है।
जब आप व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट के रूप में फोटोस भेजते हो तो डॉक्यूमेंटपर कुछ नंबर दिखाई देते हैं जो यह बताती है कि वह फोटो कब और कितने बजे खींची गई थी जहां शुरू के 8 नंबर साल महीने और तारीख है बताती है वही आखरी के 6 नंबर कितने बजे कितने मिनट और कितनी सेकंड पर खींची गई थी यह बताती है।
सच में क्या को पता था कि जो आप अखबार 5 से ₹6 में पढ़ते हो असल में उस एक अखबार को बनाने का खर्च 15 से ₹20 आता है, बाकी का खर्चा और अपना प्रॉफिट अखबार वाले अपने अखबार में ऐड या कहें कंपनियों के प्रचार छापने से कमाते हैं। एक आम न्यूज़पेपर वाले किसी कंपनी से 1 दिन के ऐड छापने के लिए 1 से 2 लाख रुपए लेते हैं।
क्या आपने कभी एक गाय को सीढ़ी चढ़ते हुए देखा है यदि देखा है तो आपने ध्यान दिया होगा की गाय सीढ़ियां आसानी से चढ़ जाती है लेकिन उतर नहीं पाती है ।
![]() |
20 डेली अतरंगी रोचक तथ्य || intresting facts in hindi. |
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे लिए रोचक तथ्य मजेदार और आश्चर्यजनक लगे होंगे यदि आपको हमारा यह मजेदार रोचक तथ्य पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर साझा करें और साथ में हमारे इस वेबसाइट को अपनी वेबसाइट के बुक मार्क में जरूर सेव कर लें ताकि आप हमारे आने वाले और भी मजेदार और जरूरी आर्टिकल मिस ना कर पाए यहां तक हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
हमारे वेबसाइट factoguru.com के कैटेगरी देखने के लिए यहां क्लिक करें - CATAGORY
जय हिन्द जय भारत
हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें
FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥ SHARE CHAT ॥ TELEGRAM
इन्हें भी पढ़ें -
- top 10 interesting facts in hindi.
- कैसे बना कतर दुनिया का सबसे अमीर देश? 10 interesting facts about Qatar in Hindi?
- दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप?top 10 amazing random facts?
- Blue whale की 10 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य? ॥ Top 10 shoking facts about blue whale in hindi?
- 10 ऐसे मजेदार रोचक तथ्य जो आप पक्का नहीं जानते होगें?॥ 10 gk facts in hindi?
- दुनिया का सबसे छोटा बंदर Pygmy marmoset । World's smallest monkey
0 टिप्पणियाँ