Ad

50+ यूनिक फ्रेश gk fact in hindi। ऐसे तथ्य जो किसी ने नहीं बताया होगा।

50+ यूनिक फ्रेश gk fact in hindi। ऐसे तथ्य जो किसी ने नहीं बताया होगा।

gk fact in hindi.

क्या आप जानते हैं किस देश में आईफोन बैन है या फिर किस व्यक्ति के हाथ पर स्टोरॉइड गिरा है वह भी बिना नुकसान पहुंचाए दोस्तों ऐसे ही हिंदी में अनसुने और नए नए gk fact in hindi. रोचक तथ्य ढूंढना कितना मुश्किल होता है शायद आप उनसे परिचित होंगे। क्योंकि अधिकतर वेबसाइट पर तो interesting facts in hindi and gk facts in hindi। फैक्ट के नाम पर केवल शॉर्ट इंफॉर्मेशन और आधी अधूरी बाते बताए जाते हैं वह भी ऐसे रोचक तथ्य जो किसी दूसरे वेबसाइट से उठाए जाते हैं।


इसे भी पढ़ें - पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन और ऑफलाइन paise kaise kamaye ghar baithe 2022?


लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करता मैं आपके लिए हमेशा से नए और फ्रेश ऐसे रोचक तथ्य लाता रहता हूं जिसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मालूम नहीं होगा शायद यही वजह है कि मैं बहुत कम ही रोचक तथ्य आप लोगों के लिए ला पाता हूं।


तो चलिए भरपूर आनंद लीजिए मेरे द्वारा डाले गए 50+ gk fact in hindi का।


  1. पूरे भारत में सबसे ज्यादा क्राइम भारत के असम राज्य में होता है।

  1. क्या जानते हैं चमगादड़ गाय का खून पीते हैं जिस वजह से पूरे साल भर में लगभग 100 चमगादड़ मिलके 25 गायों का खून पी जाते हैं।

  1. दोस्तों क्या कुछ सबसे मजेदार बात जानते हैं उल्लू के ग्रुप को पार्लियामेंट (parliament of owls) कहा जाता है। और जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश में पार्लियामेंट किसे कहा जाता है, नीचे तस्वीर में देखें।

interesting facts in hindi.
  1. सिंगापुर एकमात्र ऐसा देश है जहां शहर के कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है।

  1. क्या आपको पता है कि चींटियों के पास फेफड़ा (lungs) नहीं होता है।

  1. चींटी एकमात्र ऐसा विचित्र जीव है जो कभी सोता ही नहीं है और एकबार सोने के बाद कभी जागता ही नहीं।

  1. क्या आप जानते हैं रेलवे स्टेशन को हिंदी में "लौह पथ गामिनी विराम बिंदु" अथवा "लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल" कहते हैं.

  1. कंगारू कभी उल्टा नहीं चल सकता है क्योंकि उनके पीछे वाले पैर थोड़े टेडे होते है जो उसके उछलने के लिए बने होते हैं।

  1. क्या आप जानते हैं कि स्वामी विवेकानंद जी का असली नाम नरेंद्र नाथ था और वही उसके घर का नाम विरेश्वर था।

  1. क्या आपने कभी किसी चूहे को उल्टी करते हुए सुना है, नहीं सुना होगा। क्योंकि उसके शरीर की बनावट कुछ इस प्रकार की है कि चूहे कभी उल्टी नहीं कर सकते ।


  1. फॉर्मूला वन कार के ड्राइवर जब रेस करते हैं तब 2 घंटे की रेस में उनका वजन 4 किलोग्राम घट जाता है। ऐसा इंजन की गर्मी तथा 2 घण्टे बिना पिए पानी से होता है।

  1. 100 में से 10% ही चांसेज है कि आप खुद से खुद के शरीर के किसी भाग में रोंगटे खड़े कर सकें वही जो ठंड लगने से होती है।

  1. हम इंसानों के पेट में मौजूद एसिड इतनी ताकत होती है कि वह रेजर ब्लेड तक को बचा सकते हैं लेकिन किसी भी स्थिति में ऐसा ना करें।

  1. दोस्तों केले में पोटैशियम 40 भी पाया जाता है जो रेडियो एक्टिव होता है लेकिन फिर भी केले में यह रेडिएशन इतना कम होता है कि अगर कोई व्यक्ति एक बार में 1 करोड़ केले खाए तभी उसकी मौत हो सकती है।

  1. ब्राजील की सरकार अपने देश में आईफोन बेचने पर बैन सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि आईफोन अपने मोबाइल के साथ चार्जर नहीं देता है।

  1. कैसा हो जब आपको जूस बनाने वाले फल के छिलके में ही जूस पीने दिया जाए तो ऐसा ही कुछ सबसे अलग आइडिया शुरू किया है बेंगलुरु के रहने वाले आदित्य राज ने दरअसल आनंद राज के इस व्यक्तियों को प्लास्टिक वेस्ट से बहुत परेशानी होती थी इसलिए इन्होंने फल को इस तरह से काटना शुरू किया की वह इसे एक कंटेनर की तरह इस्तेमाल करने लगे।

  1. क्या आपको पता है कि मकड़ी भी नशे का शिकार होती है अगर मकड़ियों को ड्रग्स दिया जाए तो नशे के कारण उनका भी दिमाग काम करना बंद कर देता है दरअसल 1995 में नासा ने कई सारी मकड़ियों को अलग-अलग प्रकार के जोक्स देना शुरू किया जिसमें यह पता चला कि मकड़ी नशा करने के बाद जाला उटपटांग जैसी बुनती है ।

  1. न्यू मैक्सिको में रहने वाले लुशियानो मेरस नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर में एक छुपे चूहे से परेशान हो कर उसे अपने घर के बाहर जला दिया उसके बाद वह चूहा जलते जलते उसके घर में चला गया जहां उसके पूरे घर में ही आग लग गई।

  1. क्या आपको पता है कि फाइव स्टार होटल के छत में पंखे क्यों नहीं लगे होते हैं दरअसल भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी बिल्डिंग की लंबाई जगह के अनुसार तय की हुई रहती है लेकिन उस ऊंचाई के अंदर कोई भी बिल्डर जितना चाहे उतना ही बना सकता है भले ही प्रत्येक रूम की ऊंचाई कम ही क्यों ना हो इसलिए आपने देखा होगा बड़े-बड़े होटल के ज्यादा ऊपर नहीं होती है।

interesting facts in hindi and gk facts in hindi।

  1. जब एक बंदा समुद्र के लहरों पर सर्फिंग कर रहा था तब उसका कैमरा टूट गया था क्योंकि उस वक्त एक्शन सिनेमैटिक कैमरे नहीं हुआ करते थे तब उस बंदे ने तय किया है क्या एक्शन कैमरा बनाने की जहां उसने खुद की कंपनी भी बना डाली और आज हम उसे Go Pro कैमरा के नाम से जानते हैं जो बाइक रेसिंग माउंटेन क्लाइंबिंग सर सिंह जैसे सभी एक्शन और फेजी एडवेंचर को रिकॉर्ड करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है।

  1. क्या आप जानते हैं कि माउंटेन डीयू जो को शराब के साथ पीने के लिए सोडे की तरह बनाया गया था लेकिन वह बिना शराब के अलग टेस्ट देने लगा जिसे बाद में कोचिंग का रूप देकर मार्केट में लाया गया।

  1. जर्मनी और बेल्जियम दोनों एक दूसरे के पड़ोसी देश है लेकिन यहां की सबसे विचित्र बात यह है कि जर्मनी के 90% लोग अपने शारीरिक एंड को दान नहीं करते लेकिन वही बेल्जियम प्रतिशत लोग शरीर के अंगों को दान करते हैं।

  • दरअसल जर्मनी में अपने अंग को दान करने के लिए पहले फॉर्म भरना पड़ता है इस कारण ज्यादातर लोग फॉर्म भरने नहीं करते लेकिन वहीं

  • बेल्जियम में लोगों को अपने अंग दान ना करने के लिए पहले ही फॉर्म भरना होता है जिस कारण लोग अपने अंग को दान ना करने के लिए फॉर्म नहीं भर पाते हैं और अंत में उनके organs अपने आप ही डोनेट हो जाते हैं।

  1.  दोस्तों क्या आप जानते हैं लोंगुआ नाम का यह गांव जो आधा इंडिया और आधा म्यांमार में पड़ता है जहां के नागरिकों को दोनों देशों की नागरिकता मिली हुई है यही कि यहां के नागरिकों भारत तथा निर्माण के लिए भी वोटिंग कर सकते हैं और दोनों देशों की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं वही दोनों देशों के बॉर्डर की लाइन यहां के मुखिया के घर के बीचो बीच से गुजरती है।

  1. फैमस Romantic कविता लिखने वाला कवि लॉर्ड बेयरन (lord byron) नाम के इस कवि को केंब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में पालतू कुत्ते को लाने से मना किया गया जिसके बाद उसने अपने पालतू भालू को यूनिवर्सिटी लेकर पहुंच गया जहां भालू ना लाने का कोई rule ही नहीं बना था।

  1. साल 2003 में लियोनार्डो (Leonardo) नाम के एक चोर ने बेल्जियम में रखे दुनिया की सबसे सुरक्षित तिज़ोरी से 100 मिलियन डॉलर के हीरे (diamond) चुरा ले गए उसमें बिना सबूत छोरे पूरी सफाई से चोरी किया लेकिन उन्होंने अपना आधा खाया हुआ सैंडविच वहीं छोड़ दिया जिस वजह से वहां की पुलिस ने उस सैंडविच से मिले हुए डीएनए से लियोनार्डो को पकड़ा।

  1. दोस्तों 1954 में यूनाइटेड स्टेट की रहने वाली एक महिला जिसका नाम ऐन हॉड्ज (Ann Hodges) जब अपने घर में सो रही थी तब उनके घर के छत को चीरते हुए एक एस्ट्रोराइड उनके हाथ पर गिरा जो कि 8 किलो और 400 साल पुराना एस्ट्रोराइड होता है और वह महिला रातो रात एक सेलिब्रिटी बन गई क्योंकि ऐसा इत्तेफाक 100 बिलियन में से एक ही बार हो सकता है और यह अब तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

  1.  उत्तर प्रदेश के एक गांव शामली में बिजली विभाग के कर्मचारी का चालान काट दिया क्योंकि उसके बाइक का एक दिन पहले इंश्योरेंस खतम हो गया था। जिस वजह से पूरा बिजली विभाग ने इसे अपना अपमान समझते हुए वहां के थाने का हीं बिजली काट दिया क्योंकि उस थाने का 56,000 के बिजली का बिल भी कई दिनों से नहीं भरा गया था। तो इसे कहते हैं खून का बदला खून🤣

  1. तो क्या आप जानते हैं एयरपोर्ट पर खोए हुए लगेज और बैग्स का क्या होता है दरअसल जब किसी का दाग हो जाता है तो उस बैग्स को एयरपोर्ट अथॉरिटी 6 महीने तक अपने पास रखते हैं उसके बावजूद भी कोई क्लेम करने अगर नहीं आता है तब उस लगेज और बैग्स तथा उसमें रखे सभी सामानों को unclaimed baggage नाम के इस कंपनी को बेच दिया जाता है और यह कंपनी उन सभी आइटम्स को सेल में बेच देते हैं।

  1. दोस्तों इतिहास गवाह है कि जब आप बिना देखे सॉकेट में अपने चार्जर लगाते हो तो 99 परसेंट चांस है कि वह चार्जर नहीं लगेगा। आपको चार्जर सॉकेट में देखकर ही लगाना पड़ेगा।

gk fact in hindi । science gk facts in hindi।

  1. माइकल क्रिजो नाम के इस बॉडीबिल्डर को Levis कंपनी के जींस पहनने पर Levis वालों ने बैन लगाया हुआ है। क्योंकि इस बॉडी बिल्डर ने Levis के तीन-चार जींस ऑन कैमरा फाड़ दिया था जिस वजह से कंपनी पर बुरा इंस्पेक्ट पड़ने लगा था।

  1. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि एक फाइटर प्लेन एयरक्राफ्ट एग्जॉस्ट (एयरक्राफ्ट के पंखे का पिछला भाग) का तापमान 1300° डिग्री से ज्यादा होता है, जिसकी चपेट में आने पर कोई भी इंसान झुलस सकता है।

science gk facts in hindi
  1. अमेरिका के रहने वाले मोरियोजो कैटलन (Maurizio cattelan) नाम के महान दिमाग वाले ने एक टेप की मदद से केले को बोर्ड पर चिपका दिया और उसे एक आर्ट पीस बता कर ऑप्शन पर लगा दिया जहां उसे 90 लाख रुपए में बेचा भी गया।🤣

  1. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हिंदू सभ्यता के ग्रंथों में ही रविवार और सोमवार जैसे सातों दिन को सातों ग्रह पर आधारित कर नाम कारण किया गया है। जबकि ऐसा किसी दूसरे सभ्यता के ग्रंथों में नहीं दर्शाया गया है।

  1. क्या आप जानते हैं कि चीन के लोग तथा वहां के किस रिपोर्टर को अपनी सरकार के बारे में आवाज उठाने का अधिकार नहीं है जब जब वहां किसी ने अपनी सरकार के बारे में आवाज उठाया है तब तक उन लोगों को या तो किसी तरीके से मार दिया गया या लापता कर दिया गया।

  1. क्या आप जानते हैं कि जब 1990 ईस्वी में गौतम अडानी जी के कंपनी में काम कर रहे हैं एक एम्प्लॉय ने जब एक छोटी सी गलती की वजह से कंपनी के 20 करोड़ का नुकसान करवा देता है तब डर के कारण वह एंप्लॉय नौकरी छोड़ने के लिए resignation letter देता है। लेकिन तब अडानी जी वह लेटर फाड़ कर कहता है, कि तुमने गलती इसी कंपनी में किया है और उससे कुछ बड़ा भी सीखा है, तो उस नॉलेज का इस्तेमाल मेरी ही कंपनी में रहकर करो ना की दूसरे की कंपनी में वही कुछ दिनों बाद वह एंप्लॉय कंपनी का 20 करोड का मुनाफा करवाता है।

  1. अगर आप पेट्रोल की जगह मात्र 2 किलो यूरेनियम अपने बाइक में लगा लेते हैं तो आप अपने बाइक को 350 करोड़ किलोमीटर तक चला सकते हैं और बात करें इसकी कीमत की तो आपको 2 किलो यूरेनियम की कीमत 6 से 7 करोड़ रुपए पड़ेगी लेकिन फिर भी आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह काफी ज्यादा रेयर मैटीरियल है।

  1. क्या आप जानते हैं इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ दूसरे के पहने हुए जूते पहनती हैं दरअसल वक्त कोई भी जूते खरीदती है तो उसे सबसे पहले अपनी पर्सनल असिस्टेंट एंजेला केली को कुछ समय के लिए पहनने देती है ताकि जूते (shoe) के कोर सॉफ्ट हो जाए और एलिजाबेथ के पैर उस नए जूते से घायल ना हो।

  1. गुजरात के एक व्यक्ति ने रेलवे के एग्जाम में अपने एक दोस्त को भेज दिया जहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उस व्यक्ति ने अपने अंगूठे की चमड़ी निकाल कर अपने दोस्त के अंगूठे में लगा दिया कमाल तो तब हो गया जब उनके दोस्त ने हॉल में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ मिला तो उनकी वह चमड़ी उनके अंगूठे से निकल गई और फिर पकड़े हैं।

  1. सैमसंग ने एक ऐसा ट्रक टेक्नोलॉजी बनाया है जिसमें आगे चल रहे ट्रक के पीछे बड़ा सा एलसीडी डिस्पले लगा होगा जो ट्रक के आगे का व्यू पीछे आ रही गाड़ी को दिखा सके जिससे ओवरटेक करते वक्त एक्सीडेंट का खतरा कम बना रहे।

top 10 interesting facts in hindi gk fact in hindi | amazing facts in hindi।

  1. सब जानते हैं रिलायंस कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा मैंगो एक्सपोर्टर कंपनी है दरअसल अपने 600 एकड़ में फैले रिफाइनरी फैक्ट्री से निकलने वाली पॉल्यूशन को कम करने के लिए कंपनी ने पूरे 600 एकड़ में आम के पेड़ लगा दिए।

  1. क्या आप जानते हैं Volvo XC90 दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है क्योंकि वोल्वो की इस मॉडल की कार से दुनिया में अब तक किसी एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है।

  1. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पानी में चलने वाले बड़े बड़े जहाज कैसे ब्रेक लगाते हैं। जब पानी में चलने वाले जहाज को ब्रेक लगाना होता है तो वह अपने पंखे उल्टा घुमाना शुरू कर देते है।

  1. चुनाव में इस्तेमाल किए जाने वाले इंक पूरे भारत में सिर्फ दो जगह हैदराबाद और मैसूर के लैब में ही बनते हैं।

  1. एक अमेरिकी वैज्ञानिक नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग  भरत में तब आया जब 1960 में भारत में अनाज ठीक से ना ऊगने के कारण पूरे देश में भुखमरी छा गई थी तब उस समय के प्रधानमंत्री ने नॉर्मन वैज्ञानिक से सहायता मांगी और इस वैज्ञानिक ने भारतीय खेतों की अच्छे से जांच कर अपने यहां से 18 हजार टन खास प्रकार के बीच भारत में मंगवाए और इस बीच से होने वाली फसल दोगुनी होती थी और साथ ही उसमें कीरे भी जल्दी नहीं लगते थे। और इस दोगुनी फसल से हमारे देश के उस वक्त 60% लोग भुखमरी से बच निकले।

amazing facts in hindi
  1. असम के रहने वाले जादव पायेंग नामक इस व्यक्ति ने मंजुली द्वीप के 1360 एकड़ जमीन के उपर सेंड बार तथा कई अन्य पेड़ लगाएं जिसे उन्होंने 30 साल के बाद एक घने जंगल में तब्दील कर दिया जिसका नाम मोलाई फॉरेस्ट परा और इस व्यक्ति को पद्मश्री का अवार्ड भी दिया गया।

  1. समानी सुमन नाम का एक ऐसा पेड़ है जो दिन के समय पानी इकट्ठा कर शाम को पतियों द्वारा जमीन पर बारिश की तरह गिरा देता है यह पेड़ अफ्रिका के गर्म इलाकों में पाया जाता है।

  1. अगर हम किसी भी भोजन का स्वाद ले पाते हैं तो उसमें सबसे बड़ा कार्य हमारे लार होता है। हमारे मुंह में स्थित लार के बिना हम किसी भी भोजन का स्वाद नहीं ले पाएंगे।

  1. क्या आप जानते हैं भारत की सबसे पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले थी जिन्होंने ही पहली बार 1852 को भारत में कन्या विद्यालय भी बनवाया था। जो 1897 ईस्वी को 66 साल की उम्र में हमें अलविदा कह गई।

  1. दुनिया का सबसे बड़ा प्याज का व्यापार महाराष्ट्र के नासिक जिले में होता है जहां हर साल लगभग दुनिया का आधा प्याज का उत्पादन किया जाता है।

  1. अगर आप गर्म चाय को चांदी के बर्तन में रखते हैं तो वह चाय बाकी बर्तनों के मुकाबले चांदी के बर्तनों तेजी से ठंडी हो जाएगी।

Bonus facts - one piece interesting fun fact । top 10 interesting facts in hindi।

  1. जिराफ का दिल आकार में काफी बड़ा होता है और इसका दिल 1 मिनट में 170 बार धड़कता है ताकि खून इसके लम्बी गर्दन तक ऊपर इसके दिमाग तक पहुंच सके वहीं जिराफ जब पानी पीने के लिए अपना सिर नीचे करता है तब उसके दिमाग में ज्यादा मात्रा में खून जमने लगता है अगर वह 1 घंटे लगातार अपना सर नीचे झुकाए रखे तब इसकी मौत तक हो सकती हैं।

  1. पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर एक ऐसा विचित्र मंदिर है जिसकी आज तक कोई परछाई दिखी ही नहीं है चाहे सूरज पूर्व में हो या पश्चिम में किसी भी तरफ से इस मंदीर की परछाई नहीं देखी जा सकती है। — जय श्री हरी-हरी। 

  1. क्या आप जानते हैं पेटीएम अपने एक छोटे से साउंड बॉक्स से लगभग 300 करोड़ से ज्यादा हर साल कमाते हैं।

  1. मध्य प्रदेश के कटनी शहर में एक लड़के का बाइक से एक्सीडेंट हो गया तब उन्होंने एंबुलेंस को कॉल किया है तो एंबुलेंस उस समय मौजूद नहीं था तब किसी व्यक्ति ने जेसीबी को कॉल कर जेसीबी को एंबुलेंस बनाकर मरीज़ लड़के को हॉस्पिटल पहुंचाया।

  1. 24 अक्टूबर 1975 ईस्वी को आइसलैंड के एक छोटे से देश के लगभग 90% औरतें 1 दिन के लिए अपना हर काम बंद कर दिया यानी कि उस दिन ना ही कोई महिला ऑफिस गई ना ही कोई महिला अपना घर का काम की थी जिस वजह से कई सारे बैंक और कंपनियों को उस दिन बंद करना पड़ गया था। और उस दिन सरकार तथा कई कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।

  1. क्या जानते हैं कि अंतरिक्ष में इंसानों द्वारा फैलाए जाने वाले सैटेलाइट और अन्य प्रकार के कबाड़ को स्पेस डिब्रिस (space debris) कहा जाता हैं।

  1. दोस्तों क्या आपको पता है कि बंगोल की हॉस्पिटल में एक व्यक्ति पेट दर्द की समस्या लेकर आया जब उसकी एक्स-रे की गई तो उसके पेट में 7 इंच लंबा डीयू (परफ्यूम) की बोतल थी जब डॉक्टर ने सर्जरी किया और उस बॉटल को निकाला तो पता चला कि 20 दिन से उस व्यक्ति के पेट में थी जो उसके पिछवाड़े द्वारा डाली गई थी।😂 

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख 50+ यूनिक फ्रेश gk fact in hindi। gk facts in hind। science gk facts in hindi । top 10 interesting facts in hindi । पसंद आया होगा।

अगर आपको ऐसे पोस्ट पसंद है तो हमारे वेबसाइट को अपने ब्राउज़र के बुकमार्क में सेव कर ले साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी हमारे इस लेख gk fact in hindi को साझा करना ना भूलें हम कोशिश करेंगे कि हम आपके लिए ऐसे ही मजेदार पोस्ट जल्द से जल्द लाते हैं धन्यवाद

हमारे वेबसाइट factoguru.com के कैटेगरी देखने के लिए यहां क्लिक करें - CATAGORY


जय हिन्द जय भारत

हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें

FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥  SHARE CHAT ॥ TELEGRAM


इन्हें भी पढ़ें -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ