दोस्तों क्या आप जानते हैं कि जापान के लोग सबसे ज्यादा दिनों तक कैसे जी पाते हैं या फिर ये की दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप कौन सा है और कहां है? नहीं पता तो कोई बात नहीं factoguru लाया है, एक बार फिर एक और नए top 10 amazing random facts? की भरमार तो पकड़ लीजिए अपने फोन को कस कर चलिए चलते हैं इस hindi facts के रोमांचक सफर पर?!
1. जापान के लोग पूरी दुनिया के लोगों से सबसे ज्यादा जीवन इसलिए जी पाते हैं क्योंकि वह लोग सीफूड खाने के ज्यादा शौकीन होते हैं क्योंकि सीफूड हमें कई तरह के रोगों से बचाता है।
2. दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप न्यूयॉर्क के एक ऑप्शन में रखा हुआ है जिसकी कीमत पूरे 7 करोड़ रुपए है क्योंकि इस लैपटॉप में दुनिया के सबसे खतरनाक से खतरनाक वायरस भरे पड़े हैं।
दुनिया के दस सबसे मजेदार रोचक तथ्य?top 10 amazing facts of the world in Hindi?
3. जिस दिन इंसान मंगल ग्रह पर रहने लगेगा और वहां पर एक भी बच्चा जन्म ले लेता है तब आपके पासपोर्ट पर यह भी लिखा जाएगा कि आप पृथ्वी के हो या दूसरे ग्रह के।
4. SWEDEN के शहर ESKILSTUNA में भिखारियों को भीख मांगने के लिए भी सरकार से 2000 रुपए में लाइसेंस बनवाना पड़ेगा बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर उन्हें 30 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना होगा।
5. बुर्ज खलीफा में सबसे ज्यादा कमरा खरीदने वाला व्यक्ति हमारे देश के राज्य केरल में रहने वाले जॉर्ज वी नेरापरंबी ने खरीद रखा है इनके पर एक फ्लैट की कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है।
6. फ्रांस के राजधानी पेरिस में वहां के लोगों से ज्यादा कुत्तों की जनसंख्या हैं।
7. इस पूरी दुनिया में जितने भी मुस्लिम देश हैं उन सब के मुकाबले सबसे ज्यादा मस्जिद हमारे देश भारत में ही पाए जाते हैं भारत में 3 लाख से भी ज्यादा मस्जिद हैं।
8. आपको पता है आप जो नारियल तेल बाल में लगाते हो वह असल में खाने बनाने में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आपने देखा होगा बोतल में कभी HAIR OIL नहीं लिखा होगा।
9. कि इस पूरी दुनिया का सबसे पहला मैसेज MERRY CHRISTMAS था। जो 30 दिसंबर 1992 को NEIL PAPWORTH द्वारा वोडाफ़ोन डायरेक्टर रिचर्ड जार्विस को भेजा गया था
अमेरिका के लोग क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? Top 5 amazing facts in Hindi?
10. साल 1902 में आई फिल्म LE VOYAGE DANS LA LUNE दुनिया की सबसे पहली साइंस फिक्शन फिल्म है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा top 10 amazing random facts का यह पोस्ट पसंद आया हो। अगर आपको कोई सवाल परेशान कर रही है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप नीचे सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके अपने दोस्तों परिवार के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं तथा आप हमारे और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं और हमसे जुड़ने के लिए आप हमें हमारे दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।
हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें
FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥ SHARE CHAT ॥ TELEGRAM
इसे भी पढ़ें-
- डीजल इंजन बनाने के बाद क्यों खुदकुशी किया?Who invented the diesel engine and when?
- कभी न रुकनेवाले मिल्खा सिंह के बारे में कुछ खास बातें?facts about rip milkha singh?
- जहर एक्सपायर हो तो क्या होगा ज्यादा जहरीला होगा या कम?॥what happens when poison expires?
- किस जीव का खून नीले रंग का होता है? | Amazing facts in hindi | gk in hindi
- 55 ऐसे रोचक तथ्य जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा । Amazing facts in hindi
- चीन ने इस मशीन से कोरोना वायरस का पता लगाया | current affairs-gk today in Hindi
- दुनिया का सबसे कम सोने वाला जानवर कौन सा है।Facts gk in hindi-current affairs
0 टिप्पणियाँ