दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत रत्न सबसे पहले किसको दिया क्या फिर ऐसा कौन सा देश है जहां पर सड़के काले रंग की ना होकर नीले रंग की है या फिर यह तो जानते होंगे कि singer गाना रिकॉर्ड करते वक्त अपने कानों में हेडफोन क्यों लगाते हैं नहीं पता तो तो कोई बात नहीं मैं Sumit Soni लाया हूं top 10 facts के series में एक और नए top 10 facts in hindi की भरमार तो पकड़ लीजिए अपने फोन को कस कर और चलिए चलते हैं इस hindi facts के रोमांचक सफर पर?!
1. भारत रत्न की शुरुआत 2 जनवरी 1954 को हुई इसे भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी. पहला भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दिया गया।
2. दुनिया की सबसे खतरनाक और ताकतवर खुफिया एजेंसी इजराइल की मोसाद है। यही कारण है इजराइल अपने चारों तरफ दुश्मन देश से घिरे होने के बावजूद भी सुरक्षित है।
इसे भी पढ़ें - bharat ka sabse bada shahar
3. कतर की राजधानी दोहा के एक हिस्से में सड़कों को नीले रंग में रंगा गया है। तापमान नियंत्रण के उद्देश्य से कतर प्रशासन ने यह प्रयोग किया है। इससे पहले भी लास वेगस और टोक्यो में सड़कों को नीले रंग में रंगने का प्रयोग किया जा चुका है।
4. पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का नाम।हिंदुस्तान एम्बेसडर है यह 60 साल चलने के बंद हो गई हिंदुस्तान एंबेसडर भारत के हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा निर्मित एक ऑटोमोबाइल है, इस गाड़ी के बिकने की संख्या 40 लाख से भी ज्यादा है।
5. कैसा हो जब आपको जूस बनाने वाले फल के छिलके में ही जूस पीने दिया जाए तो ऐसा ही कुछ सबसे अलग आइडिया शुरू किया है बेंगलुरु के रहने वाले आदित्य राज ने दरअसल आनंद राज के इस व्यक्तियों को प्लास्टिक वेस्ट से बहुत परेशानी होती थी इसलिए इन्होंने फल को इस तरह से काटना शुरू किया की वह इसे एक कंटेनर की तरह इस्तेमाल करने लगे।
6. दुनिया की सबसे पहली horror फिल्म का नाम Le Manoir du Diable है, ये फिल्म 1986 ई में रिलीज़ हुई थी इसे डायरेक्ट Georges Méliès द्वारा किया गया।
7. गधे की आंख कुछ इस प्रकार डिजाइन होता है कि वह एक साथ अपने चारों टांगों को देख सकता है गधे की याददाश्त काफी तेज होती है | इतनी तेज की अगर वे 25 साल पहले किसी जगह पर किसी दूसरे गधे से मिले थे तो उसे पहचान पाने में सक्षम होते है|
8. Uruguay का राष्ट्रपति jose mujica दुनिया का सबसे गरीब राष्ट्रपति है क्योंकि यह अपनी सैलरी 90% हिस्सा गरीब लोगों को दान कर देता हैं।
9. सिंगर गाना रिकॉर्ड करते वक्त हेडफोन का इस्तेमाल इसलिए करता है ताकि वह अपने ही आवाज को सुन सके और उन्हें पता चल सके कि वह कैसा गा है साथ ही उन्हें उस गाने की धुन भी सुनाई देती है जो उसे सही से गाने में मदद करती है।
10. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रेन बंद पर गई थी तभी अपने देश के जुगाड़ लोग लोग उस ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट किया स्टार्ट किया है। यह घटना 12 जून 2015 की है।
top 10 interesting facts in hindi
bonus facts
11. फॉर्मूला वन कार के ड्राइवर जब रेस करते हैं तब 2 घंटे की रेस में उनका वजन 4 किलोग्राम घट जाता है।
12. दोस्तों 100 में से 10% ही चांसेज है कि आप खुद से खुद के शरीर के किसी भाग में रोंगटे खड़े कर सकें वही जो ठंड लगने से होती है।
13. ब्राजील की सरकार अपने देश में आईफोन बेचने पर बैन सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि आईफोन अपने मोबाइल के साथ चार्जर नहीं देता है।
14. ATM का फुल फॉर्म ALL TIME MONEY या ANY TIME MONEY नहीं होता है जबकि इसका मतलब automated teller machine होता है।
15. क्या आपको पता है कि मकड़ी भी नशे का शिकार होती है अगर मकड़ियों को ड्रग्स तू आ जाए तो नशे के कारण उनका भी दिमाग काम करना बंद कर देता है दरअसल 1995 में नासा ने कई सारी मकड़ियों को अलग-अलग प्रकार के जोक्स देना शुरू किया जिसमें यह पता चला कि मकड़ि नशा करने के बाद जाला उटपटांग जैसी बुनती है ।
16. न्यू मैक्सिको में रहने वाले लुशियानो मेरस नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर में एक छुपे चूहे से परेशान हो कर उसे अपने घर के बाहर जला दिया उसके बाद वह चूहा जलते जलते उसके घर में चला गया जहां उसके पूरे घर में ही आग लग गई।
17. क्या आपको पता है कि फाइव स्टार होटल के छत में पंखे क्यों नहीं लगे होते हैं दरअसल भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी बिल्डिंग की लंबाई जगह के अनुसार तय की हुई रहती है लेकिन उस ऊंचाई के अंदर कोई भी बिल्डर जितना चाहे उतना ही बना सकता है भले ही प्रत्येक रूम की ऊंचाई कम ही क्यों ना हो इसलिए आपने देखा होगा बड़े-बड़े होटल के ज्यादा ऊपर नहीं होती है।
हिंदुस्तान एम्बेसडर के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य?॥10 facts about Hindustan ambassador in Hindi?
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा top ten amazing facts of the world in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया हो। अगर आपको कोई सवाल परेशान कर रही है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों परिवार के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं तथा आप हमें हमारे और भी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।
हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें
FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥ SHARE CHAT ॥ TELEGRAM
इन्हें भी पढ़ें -
- Blue whale की 10 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य? ॥ Top 10 shoking facts about blue whale in hindi?
- 10 ऐसे मजेदार रोचक तथ्य जो आप पक्का नहीं जानते होगें?॥ 10 gk facts in hindi?
- दुनिया का सबसे छोटा बंदर Pygmy marmoset । World's smallest monkey
- ब्लैक फंगस क्या है और उनके लक्षण | What is black fungus and symptoms?
- दुनिया के चुनिंदा सबसे रोमांचक रोचक तथ्य!?। Top 10 interesting facts?
- शहद 2 हजार साल तक खराब क्यों नहीं होता है?॥why honey never spoils?
0 टिप्पणियाँ