Top 10 interesting facts about china in hindi.
1. दोस्तों गर्मी का महीना आ रहा है और गर्मी में आइसक्रीम के खाने का मन ना करें ऐसा भला हुआ है क्या। वैसे आप जो आइसक्रीम खाने का मन बना रहे हैं उस आइसक्रीम का आविष्कार चाइना में ही हुआ था जो आज पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा फेमस है वैसे आइसक्रीम खाने से पहले चाइना वालों को एक थैंक्यू जरूर कह दे!2. दोस्तों एक तरफ पूरी दुनिया में कुत्तों, शेर, और चीता जैसे जानवरों को पालने का ट्रेंड चल रहा है वही चाइना में कुत्तों को शेर पांडा और जेब्रा जैसे जानवरों की शक्ल देकर उसे पालने का ट्रेंड चल रहा है!
सच कहूं तो चाइना के बारे में लिखते लिखते मेरा सर फटा जा रहा है!
3. दोस्तों चाइना में अभी तक के एक रिपोर्ट के अनुसार 140 करोड़ की जनसंख्या है और वहां के लोग नूडल्स खाना कितना पसंद करते हैं यह बात भी हमसे छुपी भी नहीं है लेकिन मजेदार बात यह है कि वहां हर साल 40 लाख से भी ज्यादा पेड़ काटे जाते हैं सिर्फ चॉपस्टिक बनाने के लिए क्योंकि वहां के लोग चॉपस्टिक से ही नूडल्स खाना पसंद करते हैं। नाकी हमारे जैसे लोगों की तरह कांटेदार चम्मच में!
4. वर्ष 2011 और 2013 के बीच चाइना वालों ने इतने सीमेंट का उपयोग किया था जितना अमेरिका ने अपने बीसवीं सदी में नहीं किया था। वहीं इसके अलावा चीन में अभी तक हर 5 दिन में आसमान को छूने वाली इमारतें बनाई जाती है!
कमाल है, भाई साहब मुझे नहीं लगता कि अब मैं चाइना के बारे में फिर कभी कोई फैक्ट लिखूं क्योंकि चाइनावालों ने सारी हदें पार कर रखी है!
5. 1973 में चाइना ने अपनी एक करोड़ महिलाएं अमेरिका को दे दिए ताकि वहां की पापुलेशन बढ़ सके मुझे यह कंफ्यूजन हो रही है कि क्या चाइना वालों ने लड़की के बदले पैसे लिया था या फिर लड़कियां खुद की मर्जी से गई थीं!
Top 10 interesting facts about China
6. अमेरिका में सिगरेट को पर्सनालिटी के रूप में देखा जाता है लेकिन वही चाइना भी कम नहीं है क्योंकि वहां पर हर एक सेकंड में 50000 से भी ज्यादा सिगरेट लोग भी जाते हैं!
7. चाइना इतने सब चीजों में आगे है, तो वह पुल बनाने में पीछे कैसे रह सकता है सच कह रहा हूं मेरे दोस्तों, पूरी दुनिया का सबसे लंबा पुल अभी तक चाइना में ही मौजूद है। जिसका नाम Danyang-Kunshan Grand Bridge हैं इसकी लंबाई 164.800 किलोमीटर है!
8. हमारे देश भारत में हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हम लोग पतंग उड़ाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन अगर बात करें पतंग कि तो उसका अविष्कार भी चाइना में ही हुआ था। वहां के लोग पतंग को मौज मस्ती के अलावा भी कई वजहों से उड़ाते थे जैसे कि वहां के लोग पतंग पर अपनी मनोकामनाएं लिखकर उस पतंग को उड़ाया करते थे, और वहां के लोग दुश्मनों को डराने के लिए भी अजीब तरह के पतंग उड़ाया करते थे!
9. दोस्तों जहां पूरी दुनिया और हम 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं वही चाइना पूरी दुनिया के नए साल के 1 महीने बाद यानी कि 35 जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच कभी भी न्यू ईयर मना सकते हैं। और इनका न्यू इयर celebration 23 दिनों तक चलता है, और तब तक यह लोग अपने घर की साफ सफाई नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनका गुडलक साफ हो जाता है
चीन देश कितना अज़ीब देश है इसका अंदाजा आप वहां एक कानून से लगा सकते हो, क्योंकि वहां पे एक कानून है की अगर आपने कोई क्राइम किया हैं और अगर आपको जैल जाना पड़े तो आप अपनी जगह किसी और को जैल भेज सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास कुछ पैसे होने चाहिए वह भी अच्छे खासे पैसे!
सबसे हटके 10 मजेदार तकनीक से जुड़े रोचक तथ्य ।Top 10 Technology facts in hindi 2021
Bonus fact-
चीन में आप अपने दोस्तों को दोस्तों को या फिर अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए भाड़े पर गर्लफ्रेंड भी बना सकते है ऐसा वहां चलता है, लेकिन हमारे या नहीं बस यही सच्चाई हैै!
Top 10 interesting facts about China ॥ Top 10 interesting facts about china in hindi ॥ Top 10 interesting facts.
Conclusion- दोस्तों मुझे उम्मीद है कि, आपको Top 10 interesting facts about China का यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह पोस्ट भी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें साथ ही रोज intresting facts पढ़ने के लिए आप हमें हमारे अलग-अलग सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं और सच कहूं तो मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि, मैं इस Top 10 interesting facts about China पोस्ट को पूरा भी कर पाऊंगा क्योंकि से लिखते लिखते मेरा दिमाग हो गया और मैं इसे आप लोगों के लिए ही लिख पाया हूं यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया नीचे और भी पोस्ट हैं उन्हें भी पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ाइए!॥
इसे भी पढ़े -- सड़कें काले रंग के क्यों होते हैं? । why roads are black in colour?
- दुनिया का सबसे छोटा बंदर Pygmy marmoset । World's smallest monkey
- ब्लैक फंगस क्या है और उनके लक्षण | What is black fungus and symptoms?
- Apple iPhone खरीदने से पहले इन 10 बातों जरूर जानें | 10 things you must know before buy ifone?
- दुनिया के चुनिंदा सबसे रोमांचक रोचक तथ्य!?। Top 10 interesting facts?
0 टिप्पणियाँ