Ad

कैसे बना कतर दुनिया का सबसे अमीर देश? 10 interesting facts about Qatar in Hindi?

दोस्तों क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे अमीर देश ना ही अमेरिका है ना ही कोई सऊदी अरब, दुनिया का सबसे अमीर देश है "कतर" यहां अमेरिका दुबई और सऊदी अरब से भी ज्यादा अमीर लोग रहते हैं। यंहा का हर तीसरा आदमी करोड़पति है क्योंकि इस देश का हर एक तीसरा आदमी के सालाना इनकम लगभग भारतीय रुपए के हिसाब से 94 लाख रुपए है।

10 interesting facts about Qatar in Hindi?

दुनिया का सबसे अमीर देश कतर का इतिहास?


दोस्तों हम आपको बता दें कि कथा हमेशा से इतना समृद्ध और अमीर देश नहीं था और ना ही यहां पर किसी प्रकार की कोई ऊंची ऊंची इमारते थी। आज से 50 साल पहले इस देश में रेत के सिवा और कुछ नहीं था यहां पर पहले मोतिया यानी मूंगा को बनाने का काम किया जाता था यह मूंगा वही होती है जो हम समुद्री सीप के अंदर से निकलते हैं ये एक प्रकार का जीव होता है जिसके अंदर कठोर पदार्थ के रूप में मोतिया पाई जाती है!

jagannath mandir in puri ॥ जगन्नाथ मंदिर का रहस्य और इतिहास?

दोस्तों कहा जाता है कि सभी का दिन बदलता है जैसा कि साल 1950 में कतर के धरती में तेल और गैस के भंडार खोजे गए जिसके बाद कतर देश की किस्मत ही बदल गई कतर देश के शासक "शेख अब्दुल्लाह बिन जस्सिम अल थानी" ने वहां की धरती से तेल और गैस को निकालने पर है उसे बेचकर खूब सारा पैसा कमाया और इस देश में तेल के अलावा मछली पकड़ने का भी कारोबार बहुत जोर शोर से चल रहा है अब हम जानते हैं कतर से जुड़े 10 सबसे मजेदार रोचक तथ्य जो भले ही दूसरे देश का हो लेकिन जानकारी बहुत मजेदार है?

कतर से जुड़े 10 सबसे गज़ब रोचक तथ्य?

Why Qatar is richest country in the world?

1. दोस्तो कतर देश में पेप्सी की बोतल से भी सस्ती मिलती है पेट्रोल जहां इस देश में 1 लीटर पेप्सी की बोतल की कीमत ₹92 है वहीं इस देश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹30 रुपए हैं।

2. इस देश की कुल आबादी 29 लाख है। जिसमें से 10% ही कतर के मूल निवासी हैं जिसमें से आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वहां पर 25% की आबादी सिर्फ भारत के लोगों की ही है।

3. जैसा कि मैंने बताया कतर में रहने वाले हर व्यक्ति बहुत ही ज्यादा अमीर है यही कारण है वह लोग खुद से कोई काम नहीं करते कतर में आपको छोटे से छोटे घर में भी एक नौकर देखने को मिल जाएगा और यहां पर ज्यादातर नौकर नेपाल बांग्लादेश और पाकिस्तान के होते हैंं

4. कतर देश में किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाता है। भला इस देश की सरकार को टैक्स की भी क्या जरूरत जब ये लोग सिर्फ तेल बेच बेच कर खूब सारा पैसा कमा लिया हो।

5. भले ही कतर देश में आपको बड़े से बड़े अमीर लोग देखने को मिल सकते हैं। लेकिन कतर एक बहुत ही छोटा देश है। यह देश इतना छोटा है कि अगर आप पंजाब के चार टुकड़े करोगे तो चौथा हिस्सा जितना बड़ा ही कतर देश होगा।

दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप?top 10 amazing random facts?

6. दोस्तों भले ही कतर देश टूरिज्म के लिए बहुत ही बड़ा केंद्र हो लेकिन यहां के अभी कानून बाकी मुस्लिम देशों की ही तरह है जैसा कि यहां के मुसलमान अपने घर में शराब रखना और उसे पीना गैरकानूनी है, वही वहां की महिलाएं बिना किसी बुर्के के घर से बाहर नहीं निकल सकती है इसके अलावा दूसरे देश से घूमने आए महिलाएं कतर देश में शॉर्ट्स पहन कर नहीं घूम सकती है।

7. दोस्तों कतर देश में खेती नहीं की जाती है क्योंकि वहां पर सिर्फ रेत की धरती है इसीलिए वहां पर वेजिटेबल सब्जियां पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी है। यहां पर खाने-पीने की चीजें ज्यादातर दूसरे देश से आती है।

8. दोस्तों कतर देश में अभी राजशाही शासन चलता है और वहां के शेख तमीम बिन हमद अल थानी को आप वहां के राजा भी कह सकते हैं।

9. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कतर एक मुस्लिम देश हैं। इस देश में अरबी भाषा बोली जाती है लेकिन यहां भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों की आबादी भारी संख्या में है जिससे यहां पर हिंदी और उर्दू बड़ी संख्या में बोली जाती है।

10. दोस्त बेशक कतर एक मुस्लिम देश है लेकिन यह देश सभी धर्मों की कतर की जाती है अगर इस देश में कोई भी किसी दूसरे जाति के बारे में कुछ गलत बोलता है तो उन्हें 7 साल की सजा हो सकती है

जुगनू में रौशनी कहां से आती है?how fireflies glow?

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही अपने दोस्त और परिवारों के साथ भी हमारे पोस्ट शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अगर आपको हमारा पोस्ट पढ़ने में मजा आ रहा है तो आप हमारे नीचे दिए गए और भी पोस्ट पढ़ सकते हो और आप Instagram Twitter Facebook जैसे सोशल मीडिया पर हो तो आप हमें वहां भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर भी हम रोज नए-नए रोचक तथ्य डालते रहते हैंं

हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें

FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥  SHARE CHAT ॥ TELEGRAM

इन्हें भी पढ़ें -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ