Ad

10 ऐसे मजेदार रोचक तथ्य जो आप पक्का नहीं जानते होगें?॥ 10 gk facts in hindi?

दोस्तों क्या जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी किस कंपनी का घड़ी पहनते हैं या फिर ये की क्या आपने दुनिया का सबसे लंबा म्यूजिक सुना नही सुना है अच्छा ये तो पता ही होगा कि आखिर ऐसी कौन सी मछली है जो इंसान के मूत्राशय के जरिए उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर सकती है। क्या आपको इन सब के बारे में कुछ भी नहीं पता तो कोई बात नहीं अगर जानना है इन्हीं सब सवालों के जवाब पूरा पढ़े इस मजेदार रोचक तथ्य से भरे इस पोस्ट को क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए ऐसे ही जानकारी से भरे top 10 amazing gk facts in hindi?

gk facts in hindi?

1. क्या आप जानते हैं मेक्सिको के कैपिटल Mexico सिटी में साल 1985 को 8 .2 मेग्नीट्यूड का भयानक भूकंप आया था जिसकी वजह से बड़े-बड़े बिल्डिंग और अस्पताल पूरी तरह से तहस-नहस हो गए थे लेकिन चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब 7 दिन के कठिन परिश्रम के बाद मनवा हटाकर जब सभी नए जन्मे बच्चे को बाहर निकाला गया तो वह सब 7 दिन तक बिना दूध या पानी पिए जिंदा था इसलिए इन बच्चों का नाम miracle बेबीस रखा गया।

Blue whale की 10 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य? ॥ Top 10 shoking facts about blue whale in hindi?

2. दोस्तों आपने अक्सर देखा हुआ कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथ मैं उल्टी घड़ी पहनते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें pm नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड की कंपनी movado कंपनी की घड़ी पहनते हैं इस कंपनी के घड़ी की कीमत 40000 से लेकर 200000 तक के होती है और पीएम नरेंद्र मोदी उल्टे हाथ में घड़ी इसलिए पहनते हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी जी को बार-बार घड़ी देखने की आदत है इसलिए जब वह मीटिंग में हो तब उनके बार-बार घड़ी देखने से कोई परेशान ना हो इसलिए वह उल्टे हाथ में घड़ी पहनते हैं ताकि किसी को पता भी ना चले कि उन्होंने कितनी बार घड़ी देखा है

3. क्या आप जानते हैं सऊदी अरेबिया में जब बच्चों का एग्जाम होता है तब वहां उनको चॉकलेट आइसक्रीम नमकीन सैंडविच चाय और पानी उपलब्ध कराया जाता है ताकि वह लोग अच्छे से एग्जाम दे सके क्यों ना हो देश भी तो नवाबों का है।

जहर एक्सपायर हो तो क्या होगा ज्यादा जहरीला होगा या कम?॥what happens when poison expires?

4. दुनिया का सबसे लंबा म्यूजिक कौन सा है जहां मैं बात कर रहा हूं जॉन केज द्वारा बनाया गया म्यूजिक जिसका नाम As low as possible है। कहां जाता है इस म्यूजिक को पूरी सुनने के लिए 639 साल लगेंगे तो आप अंदाजा लगा सकते कितनी लंबी होगी ये म्यूजिक

5. 1971 से पहले भारत के मिडिल क्लास लोगों के लिए कपड़े धोने के लिए एक डिटर्जेंट पाउडर तक नहीं खरीद सकते थे क्योंकि वह महंगे जो थे फिर आए करशन भाई पटेल जिन्होंने निरमा वॉशिंग पाउडर को अपने घर में ही बनाया था जिसे हर कोई कम दामों में खरीद सकता था जिन्होंने इस detergent को बेचना शुरू किया तब यह दूसरी जगह नौकरी करते थे और नौकरी से आते वक्त और जाते वक्त या अपने पाउडर को बेचा कर देते हैं आज करशन भाई पटेल 21000 करोड़ के मालिक हैं!

6. दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि पैराशूट कोकोनट ऑयल खाने वाला ऑयल है क्योंकि कंपनी का कहना है आप इससे बालों में भी लगा सकते हो और खा भी सकते लेकिन जब बात सेहत की हो तो मैं आपको कहूंगा 100% ऑर्गेनिक चीजों का ही इस्तेमाल करें जो कि इस तेल की बोतल में कहीं भी ऐसा ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट देखने को नहीं मिलता मेरी मानो तो इसे आप अपने खाने की चीजों में इस्तेमाल नहीं करें बाकी आपकी मर्जी

7.अगर आप इंटरनेट पर हर वेबसाइट को 1 मिनट के लिए देखते हैं तो आप को सभी वेबसाइट को देखने के लिए 31 हजार साल का समय लगेगा

8. Candiru नाम की ये मछली इंसानों के पेशाब के रास्ते शरीर के अंदर चली जाती हैं और धीरे-धीरे शरीर के सभी अंगों को खाना शुरु कर देती है क्योंकि यह अमोनिया की तरफ आकर्षित होती है. ये मछली Bolivia, Brazil, Colombia, Ecuador, और Peru. में पाया गया है

9. 7 मई 1959 को 7 महिलाओं ने किसी से 80 रुपए का कर्ज लेकर कच्चा पापड़ बेचने का बिजनेस खोला आज वही कंपनी 1600 करोड़ रुपए की है, जी मैं बात कर रहा हूं लिज्जत पापड़ की।

10. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रेन बंद पर गई थी तभी अपने देश के जुगाड़ लोग उस ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट किया। यह घटना 12 जून 2015 की है!

बोरवेल क्या है! क्यों यह बच्चों के लिए खतरनाक है?। What is borewell in hindi?

NOTE- 

दोस्तों हमने साडे रोचक तथ्य गूगल के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लिखा है। और उसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन यह जानकारी बड़े-बड़े विश्वनीय वेबसाइट से ली गई है जिसके गलत होने के चांसेस बहुत ही कम है और आपको हमने यह gk facts in hindi कैसा लगा हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर बताइएगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्त और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें और आप हमें अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए भी कांटेक्ट कर सकते है। आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि वहां पर ढेर सारे रोचक तथ्य अपलोड करते हैं मैं सुमित आपसे फिर मिलेंगे ऐसे ही किसी ने मुझे कहा पोस्ट में यहां तक इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

इसे भी पढ़े -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ