Black fungus in hindi । black fungus in india
दोस्तों लगता है 2020 आने के बाद महामारी कम होने का नाम ही नहीं ले रही पहले करोना जो तब से लेकर अब तक हमें और इस पूरी दुनिया को परेशान करते आ रही है और अब कोरोना से भी खतरनाक बतलाया जाने वाला ब्लैक फंगस भी कई लोगों को अपने चपेट में ले चुकी है
इन्हीं बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर ब्लैक फंगस जैसी नई आफत आखिर है क्या black fungus हम लोगों के लिए ज्यादा खतरा है भी या नहीं। तो, चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ब्लैक फंगस क्या है। इसका कोरोना से क्या कनेक्शन है, क्या हमें इस बीमारी से ज्यादा डरना चाहिए या फिर नहीं और साथ ही इनसे जुड़े कुछ भ्रम को भी हम दूर करेंगे!
सड़कें काले रंग के क्यों होते हैं? । why roads are black in colour?
Black fungus क्या है?
सबसे पहली बात Black fungus कोई नई बीमारी नही है ये हमारे वातावरण में बहुत पहले से ही मौजूद हैं लेकिन ये कोरोना के तरह ही पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। यह एक ऐसा फंगल इंफेक्शन है। जिसमें म्यूकॉर्माइसेट्स (mucormycetes) नाम का सूक्ष्म जीव हमारे शरीर में प्रवेश कर यह हमें बीमार बना देता है और यह फंगस बिल्कुल कोरोना के तरह ही हमारे शरीर में अपनी संख्या बढ़ाने लगता है और बहुत ही तेजी रफ्तार में फैलता जाता है।
दुनिया के चुनिंदा सबसे रोमांचक रोचक तथ्य!?। Top 10 interesting facts?
Black fungus बीमारी से किन लोगों को खतरा है और यह बीमारी किसे हो सकता है?
एक बहुत ही भ्रम फैल रहा है की black fungus कोरोना से बचे लोगों को ही होता है या फिर यह बीमारी किसी हेल्दी लोगों को भी हो सकता है तो यह गलत है क्योंकि ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है यह बीमारी बहुत पहले से ही हमारे वातावरण में मौजूद थे। असल में यह इस कोरोना के टाइम में ज्यादा चर्चा में इसलिए आया क्योंकि जिन लोगों को करोना हुआ है इन लोगों की इम्युनिटी बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गई है और यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी कम इम्यूनिटी वाले लोगों पर ही अपना असर दिखा पाती
किन बीमारीयों से ग्रसित होने वाले लोगों को black fungus होने का खतरा होता है?
जिन लोगों को करोना नहीं भी हुआ है। उनमें से सिर्फ उन्हीं लोगों को ब्लैक फंगस होने का खतरा है जो लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं जैसे कि-
HIV (एचआईवी)
Diabetes (डायबिटीज)
Cancer (केंसर)
जैसी बीमारियां जिस किसी को है जिनसे उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई हो या फिर जो लोग अभी अभी किसी बड़ी बीमारी से ठीक हो कर आए हैं और उनकी सेहत पहले जैसी नहीं है उन लोगों को भी ब्लैक फंगस होने का खतरा हो सकता है और जिन लोगों की इम्युनिटी पहले से ही कमजोर है उन लोगों को भी black fungus होने का खतरा है।
Black fungus से कैसे बचा जाए?
जब भी आप किसी धूल वाली या फिर किसी जंगल और किसी ऐसी जगह जहां पर कई सारे सड़े हुए फल, घर का कचरा, और बचा हुआ भोजन फेंका जाता हो तो कृपया करके उन सभी जगह पर जाने से बचे या फिर जाना भी परे तो सबसे पहली बात अभी के समय में मास्क पहनकर जरूर जाए वह भी mask अच्छे से पहने दोस्तों ध्यान रहें! बीमारियों से आपको बचना है, ना कि आपको यह जताना है कि आपने mask पहना हुआ है।
किन चीजों से ब्लैक फंगस फैलता है?
- Black fungus हमारे शरीर में हमारे सांस द्वारा भी जा सकता है जो कि सीधे हमारे फेफड़े पर अटैक करता है
- ब्लैक फंगस फैलने का दूसरा कारण है, सड़ा हुआ भोजन या फिर बासी भोजन दोस्तों जहां तक हो सके बासी भोजन या फिर थोड़े से सड़ चुके फल सब्जी खाने से बचें
- ब्लैक फंगस हमारे शरीर में हुए किसी घाव के जरिए भी फैल सकता है इसलिए हो सके अपने कटे हुए हिस्से को डिटॉल जैसी चीजों से साफ करें और हो सके तो उन पर पट्टी जरूर लगा ले!
Black fungus के लक्षण क्या हैं?
जिस किसी को भी black fungus होता है उनके ऐसे लक्षण होते हैं जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं और डॉक्टर से चेकअप करवा सकते हैं ध्यान रहें इस बीमारी को अपने घर के नुस्खे से ठीक करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें जल्दी से किसी अच्छे डॉक्टर से मरीज का चेकअप करवाएं ब्लैक फंगस के कुछ लक्षण यह रहें -
दांतों में दर्द होना, सर में दर्द होना, आंखों में धुंधला दिखना, आंख के नीचे कालापन आ जाना, नाक से खून आ जाना बुखार खांसी और कफ होना, या फिर किसी को अगर अपने कटे हुए भाग में कालापन नजर आता है तो उनसे भी ब्लैक फंगस होने का खतरा हो सकता है।
अंत में - तो दोस्तों यह रही कुछ जरूरी बातें जो आप कोई जाननी चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह भी पोस्ट है और बाकी पोस्ट की तरह informative और helpful लगी होगी आप नीचे और भी जानकारी से भरी और रोमांचक पोस्ट पढ़ सकते हैं और हो सके तो इस जानकारी को अपने ज्यादा ज्यादा दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी share कर सकते मैं सुमित मिलूंगा आपसे ऐसे ही किसी दुसरे पोस्ट में यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े-
- कभी न रुकनेवाले मिल्खा सिंह के बारे में कुछ खास बातें?facts about rip milkha singh?
- Amazing facts in hindi- 21 ऐसे जरूरी रोचक तथ्य जिसे सभी को पता होना जरूरी है।gk facts
- दुनिया का सबसे खतरनाक जहर | gk today in hindi | top 10 amazing facts
- अंतरिक्ष का तापमान कितना होता है? । science facts | Top best facts in Hindi
- कुंआ गोल ही क्यों होता है?। amazing facts in hindi about india । top 10 amazing facts
- Gym का पूरा मतलब क्या होता है
- सड़कें काले रंग के क्यों होते हैं? । why roads are black in colour?
- 10 ऐसे मजेदार रोचक तथ्य जो आप पक्का नहीं जानते होगें?॥ 10 gk facts in hindi?
- डीजल इंजन बनाने के बाद क्यों खुदकुशी किया?Who invented the diesel engine and when?
0 टिप्पणियाँ