दोस्तों क्या आप जानते की भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां और कब बना था या फिर ये कि उबासी आने के क्या-क्या फायदे हैं अच्छा तो लाइगर के बारे में आप जानते ही होंगे क्या सच में नहीं पता तो कोई बात नहीं आ गए हैं हम अपने धमाकेदार और मजेदार रोचक तथ्य लेकर बस बने रहे हमारे साथ वीडियो के अंत तक जानेंगे दुनिया भर के कई सारे कमाल के interesting facts जो आपको फैक्टो गुरु बना देगा
10 intresting रोचक तथ्य
1. Plastic हमारे पृथ्वी के वातावरण के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है दुनिया के कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की कोशिश करते रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है,
कि फिलीपींस नामक इस देश में 2 किलोग्राम प्लास्टिक के बदले 1 किलोग्राम चावल सरकार की तरफ से दिया जाता है इससे वहां के लोगों को खाना तो मिलता ही है साथ ही साथ प्लास्टिक से छुटकारा भी मिल जाता है इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाना काश ऐसा कुछ हमारे देश में भी होता।
पेन के ढक्कन में छेद क्यों होता है?10 amazing random facts in hindi?
2. दोस्तों रेलवे स्टेशन सरकारी होती है यह सब हम तो जानते ही हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे इंडिया में प्राइवेट रेलवे स्टेशन है लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे भारत में पहला
ISO certified "International Standardization Organization"
प्राइवेट रेलवे स्टेशन कौन सा और कहां है तो यह रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित है जिसका नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है। ऐसे ही हमारे भारत में 50 और भी रेलवे स्टेशन है जो कि प्राइवेट है और तो और इनके पूरे 151 प्राइवेट ट्रेन भी है आपकी थोड़ी सी और जानकारी के लिए हम बता दें कि हमारे भारत में कुल 7349 रेलवे स्टेशन है
एक हवाई जहाज एक सेकंड में कितने लीटर तेल की खपत करता है?
4. क्या आप बता सकते हैं, कि आपके शरीर की कौन सी ऐसी आदत है! जो आपकी उम्र लंबी कर सकती है शायद आपका जवाब होगा वर्कआउट करना या मेडिटेशन करना आदि लेकिन हमारा विज्ञान कुछ और ही कहता है साइंस के मुताबिक 1 घंटा हर सुबह दौड़ना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है,
आपके 1 घंटे दौड़ने से आपकी जिंदगी 3 घंटे बड़ जाती हैं इसी के उल्टा अगर आप एक सिगरेट पीते हैं तो यह एक सिगरेट आपकी जिंदगी के 11 मिनट घटा देती है चुनाव अब आपको करना है कि आपको अपनी जिंदगी बढ़ाने है या घटाने है आपकी जिंदगी आपकी हाथ में
4. दोस्तों बोरिंग काम से लेकर बोरिंग लेक्चर क्लासेस में हमें उबासी तो आती ही है जिसे हम अपनी भाषा में हाफी भी कहते हैं और इस उबासी को कंट्रोल करना हमारे हाथ के पार हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस उबासी आने का फायदा क्या है।
दोस्तों जब हम उबासी लेते हैं तब हमारे दिमाग में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन जाती है और हमारे दिमाग को ठंडा भी रखती है जो हमारे दिमाग की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है यह बातें अपने क्लास टीचर तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।
5. हमारे दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में 800 साल पुराना एक लोहे का स्तंभ बना हुआ है लेकिन चौंकाने वाली यह है कि यह लोहे का स्तंभ 800 साल पुराना होने के बावजूद भी वैसे का ही वैसा ही है उसमें अब तक कोई भी जंग नहीं लगी है दोस्तों बात यह है,
कि इसे सोलह सौ साल पहले चंद्रगुप्त मौर्य की याद में उनके पुत्र कुमारगुप्त ने इस लोहे के स्तंभ को बनवाया था तथा कई सारे वैज्ञानिकों के जांच में पता चला है ki इस लोहे के स्तंभ को पिघले हुए लोहे में फास्फोरस मिलाकर बनाया गया जिसकी वजह से यह आज भी जैसे का वैसा ही है चौंकाने वाली बात यह है कि हमारे देश भारत में प्राचीन में भी धातु विज्ञान कितना एडवांस था यह गर्व करने की बात है दोस्तों।
6. दोस्तों जब से भारत और चीन में विवाद हुआ है तब से हम लोग इस बात की ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं कि हमारे भारत में आने वाले कौन से सामान किस देश से आया है किस देश के बने हुए सामान खरीद रहे हैं लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हैवेल्स नामक कंपनी की जो कई लोग इसका नाम सुनते ही इसे विदेशी कंपनी मानते आ रहे लेकिन ऐसा नहीं है,
हैवेल्स का नाम इसके पहले ओनर हवेली राम गुप्ता जी के नाम पर रखा गया इस कंपनी की शुरुआत उन्होंने ही किया था बाद में उन्होंने 10 लाख में इस कंपनी को किसी भारतीय के हाथों बेच दिया जिसका मतलब यह है कि यह इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हैवेल्स पूरी तरह से प्योर इंडियन है बाकी आपकी मर्जी किस कंपनी के प्रोडक्ट से आपको अच्छे लगते हैं या नहीं।
7. क्या आपको पता है कि अगर जिस दिन इंसान मंगल ग्रह पर रहने लगेगा और वहां पर एक भी बच्चा जन्म ले लेता है तब आपके पासपोर्ट पर यह भी लिखा जाएगा कि आप पृथ्वी के हो या दूसरे ग्रह के हो।
8. क्या आप जानते हैं शिमला मिर्च में भी मेल और फीमेल पाए जाते हैं जिस शिमला मिर्च के तीन बम है यानी कि वह मेल है और जिस शिमला मिर्च के चार बम है तो इसका मतलब कि वह फीमेल है
9. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि किसी बैटरी को रख देने से और उसे जमा देने से क्या होगा नहीं पता तो हम बताते हैं ना अगर आप किसी बैटरी को फ्रिज में रख देते हैं और उसे जमा देते हैं तो आप उसे कई वर्षों के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा इसलिए होता है।
क्योंकि उस बैटरी को जमा देने से उसके अंदर की केमिकल रिएक्शन नहीं होती है जैसा कि हम आपको बता दें कि कोई भी बैटरी लव इसलिए हो जाती है क्योंकि उसके अंदर केमिकल रिएक्शन होती रहती है उनके गर्मी के कारण अगर आप किसी बैटरी को सालों बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सिर्फ फ्रीज में जमा कर दें!
10. दोस्तों आपने टाइगर और लायन के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप liger के बारे में सुना है नहीं सुना है तो हम बताते हैं दोस्तों liger तब जन्म लेता है जब मेल लॉयन फीमेल टाइगर में दोनों का जब आपस में सम्मेलन होता है।
तब उनसे जन्मा बच्चा liger कहलाता है जो दोनों का कॉन्बिनेशन होता है और ऊनके अंदर दोनों के गुण होते हैं कल्पना कर सकते हैं जब दोनों ही खतरनाक जानवर के गुण एक ही जानवर में हो जाए तो वह कितना खतरनाक होगा।
दोस्तों मुझे बहुत ही खुशी होगी यह जानकर कि आपको हमारा यह पोस्ट Top 10 interesting facts? भी काफी पसंद आया हो अगर आपको कुछ नया जानने को मिला हो तो आप हमें हमारे दूसरी सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर हम एक से एक नए और रोमांचक रोचक तथ्य करते अपलोड करते रहते हैं तब तक के लिए धन्यवाद
इन्हें भी पढ़ें -
- भारत में हेलीकॉप्टर कैसे खरीद सकते हैं?
- 20 सबसे अनोखे रोचक तथ्य जो आमतौर पर किसी को नहीं पता होगा । 20 amazing facts in hindi?
- जोंक पर नमक डालने पर क्यों मर जाता?
- भारतीय के द्वारा किए गए 10 ऐसे महान अविष्कार जिन्होंने पूरी दुनियां बदल दिया?
- Amazing facts in hindi- 21 ऐसे जरूरी रोचक तथ्य जिसे सभी को पता होना जरूरी है।gk facts
- किस जीव का खून नीले रंग का होता है? | Amazing facts in hindi | gk in hindi
- 55 ऐसे रोचक तथ्य जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा । Amazing facts in hindi
- दुनिया का सबसे कम कम नींद लेने वाला जानवर कौन सा है।Facts gk in hindi-current affairs
0 टिप्पणियाँ