top 10 technology facts in hindi । Top 10 shoking facts about technology.
नमस्कार दोस्तों टेक्नोलॉजी हमारे दुनिया में आज किस मुकाम पर है आज हम यह सब तो जानते ही हैं लेकिन आज मैं आपके साथ टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ ऐसे रोमांचक top 10 technology facts in hindi रोचक तथ्य शेयर करना चाहूंगा जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी तो होगी साथ में अपका ज्ञान भी बढ़ेगा।
TOP 10 AMAZING TECHNOLOGY FACTS IN HINDI । TECH FACTS IN HINDI
1. अगर आप अपनी बैटरी को किसी फ्रिज में रख देते हैं और उसे जमा देते हैं तो आप उस बैटरी को कई सालों के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा इसलिए होता है।
बिटकॉइन को किसने बनाया? और इसका मालिक कौन है?॥ What is bitcoin? and who created bitcoin?
क्योंकि - उसे जमा देने से उनके अंदर केमिकल रिएक्शन नहीं होते हैं जिस वजह से आपकी बैटरी बची रहती है लेकिन आप उसे फ्रिज में रख कर इस्तेमाल नहीं कर सकते निकालने के बाद ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. अगर आप अपने फोन को चार्ज में लगा कर इस्तेमाल करते हैं तो आपकी बैटरी फटेगी तो नहीं लेकिन आपके बैटरी की लाइफ कम हो सकती है
कारण - यही कारण है की चार्जरों में दिए जाने वाले तार छोटे होते हैं
सच बताइए कि आप में से कौन-कौन लोग मेरी तरह है जो अपना फोन चलाने के लिए चार्जर में तार जोड़ देते हैं कुछ इस तरह
3. क्या आप जानते हैं कि अगर आपका कोई डिवाइस DURA सेल नामक कंपनी के बैटरी लगाने से खराब हो जाता है। तो dura cell कंपनी आपके खराब हुए डिवाइस को बदल देगा बस शर्तें आपको उनका प्रूफ दिखाना होगा।
बाहर के देशों में जैसे अमेरिका में यह सब चीजें बहुत अच्छे से चल रही है।
4. कुछ स्टूडेंट लोग अपने स्कूल या कॉलेज के साइन मेंट कंप्लीट करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं वहां से कोई भी असाइनमेंट ढूंढ कर बस छाप देते हैं लेकिन अगर आप गूगल स्कॉलर का इस्तेमाल करेंगे गूगल की जगह तो आपको गूगल से अच्छे रिजल्ट यहां पर मिलेंगे क्योंकि गूगल स्कॉलर सिर्फ स्टूडेंट के लिए ही बना है
5. दोस्तों अगर आपके मोबाइल की बैटरी 5 या 3 परसेंट ही बची हुई है और आप उसे कुछ देर के लिए बचा के रखना चाहते हो तब आप क्या करोगे अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दोगे जो कि बिल्कुल गलत है।
क्योंकि स्विच ऑफ ऑन करने से आपका मोबाइल ज्यादा बैटरी खपत करता है वहीं अगर आप अपने फोन को फ्लाइट मोड में डाल दो तो आपके मोबाइल की बैटरी ज्यादा समय तक बची रहेगी
6. दोस्तों चाइना टेक्नोलॉजी के मामले में बाकी दुनिया से तो आगे है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ अकेला चाइना ही 60 % हमारे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड जैसे खतरनाक गैस रिलीज करते हैं ऐसा बहुत सारे मोबाइल और टेक्नोलॉजी गैजेट्स के फैक्ट्री होने के कारण ही हुआ है
7. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप न्यूयॉर्क के एक ऑप्शन में रखा हुआ है जिसकी कीमत पूरे सात करोड़ रुपए है।
दुनिया के दस सबसे मजेदार रोचक तथ्य?top 10 amazing facts of the world in Hindi?
क्योंकि -इस लैपटॉप में दुनिया के सबसे खतरनाक से खतरनाक वायरस भरे हुए हैं इसलिए इसे दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप कहा गया है
8. क्या आप जानते हैं हुआवेई कंपनी की शुरुआत सबसे पहले टेलीफोन exchange switches बनाने से हुई थी।
इसका मतलब - जब नई-नई टेलीफोन आई थी तब आपको जहां पर भी जिसके यहां भी बात करनी थी तब आपको बोलना पड़ता था कि आपको कहां बात करनी है तब उसमें सेंटर में बैठे हुए लोग मैनुअली आपको वहां से कनेक्ट करते थे
9. क्या आप जानते हो हूं huawei एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है क्योंकि यह कंपनी इस पूरी दुनिया के 80% बड़े-बड़े टेलीकॉम कंपनियों से पार्टनरशिप की हुई है।
10. क्या आप जानते हैं कि आप जब किसी से बात करते हो तब आप उस बात करने वाले व्यक्ति की आवाज नहीं सुन रहे होते हैं आप जो आवाज सुनते हैं वह एक सिस्टम यानी कंप्यूटर की आवाज होती है।
वह एक सॉफ्टवेयर की आवाज होती है। हां बेशक वह आवाज उस व्यक्ति के जैसी ही होती है लेकिन वह आवाज असल में उस व्यक्ति की कॉपी होती है जो कि एक सिस्टम कर रहा होता है।
इसका सही उदाहरण आप फोन में देख रही है आपकी तस्वीर से ले सकते हैं बेशक वह तस्वीर आपकी है लेकिन लेकिन आप की वह तस्वीर के फ्यूचर द्वारा कॉपी किया गया है।
Bonus technology facts in hindi -
11. दोस्तों आपने या तो सोचा होगा की चलती हुई गाड़ी के पीछे कभी-कभी कोई कुत्ता क्यों दौड़ने लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी गाड़ियों से कुछ अलग प्रकार का साउंड वेव निकलता है जिसे हम आम इंसान अपने कानों से नहीं सुन सकते हैं इन साउंड की वजह से उन कुत्तों को लगता है कि कोई दूसरा कुत्ता रो रहा है ऐसा साइंटिस्ट का कहना है।
Conclusion- दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह top 10 technology facts in hindi | tech facts in hindi पोस्ट पसंद आया हो, अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो बेशक हमारे और भी आपको पोस्ट पसंद आए नीचे लिंक है उस पर क्लिक करके हमारे website- factoguru के मजेदार रोचक तथ्य पढ़ सकते हैं।
इसे पढ़ना ना भूले-
* 27 ऐसे random facts आपको मनोरंजन के साथ-साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाएगा
* 21 ऐसे जरूरी रोचक तथ्य जिसे सभी को पता होना जरूरी है
* भारत द्वारा किए गए 10 ऐसे महान अविष्कार जिन्होंने पूरी दुनिया बदल दी
* jagannath mandir in puri । जगन्नाथ मंदिर का रहस्य और इतिहास?
* किस जीव का खून नीले रंग का होता है? | Amazing facts in hindi
2 टिप्पणियाँ
Aap aisa hi ek app bnaiye to bhut thik rhega sir
जवाब देंहटाएंThats amazing tech facts सच मजा आ गया
जवाब देंहटाएं