दोस्तों अगर आप किसी नम हरे-भरे इलाकों में रहते हैं तो आप खून चूसने वाली leach यानी जोंक के परेशानियों से भली भांति परिचित होंगे तथा आपने यह भी देखा होगा जब कोई जोक किसी के शरीर से चिपक जाती है तब उस पर नमक छिड़क कर उसे हटाया जाता है और नमक छिड़क ते हैं मर जाती है और उनके शरीर से खून भी बहने लागती है। लेकिन दोस्तों क्या आप इसके पीछे की साइंस समझते हैं स्कूल में नहीं पढ़े तो हमारे factoguru.com वेबसाइट पर आसान शब्दों में जरूर पढ़ ले
आसान भाषा में कहें तो जब भी हम किसी जोंक के ऊपर नमक छिड़कते हैं तो नमक उनके शरीर का सारा पानी सोख लेता है जिससे Osmotic pressure के कारण जोंक की मौत हो जाती है क्योंकि उसके रक्त वाहिका फट जाते हैं और उनके कोशिकाएं काम करना भी बंद कर देती है
अब समझते है इसके पीछे का science
Salt- दोस्तों जैसा कि आप अपने स्कूल में पढ़े होंगे कि नमक की खुद की एक प्रॉपर्टीज होती है यानी उनके खुद के नियम होते हैं कि वह अपने आसपास के नमी को सोख लें हम नमक को किसी खुले स्थान पर रख दें तो वह आस-पास के नमी को सोख लेता है जिससे वह चिपचिपा हो जाता है
Leech- जोंक के शरीर के ढांचा (इसका शरीर) इस प्रकार बना हुआ है कि जैसे इसका शरीर पानी को अपने अंदर सोख तो सकता है लेकिन उसे अपने शरीर के बाहर अपने आवश्यकता अनुसार ही निकाल सकता है या फिर कहें अपनी मर्जी के अनुसार ही पानी निकाल सकता है एक जोंक का शरीर एक फोम की तरह होता है
सवाल पर - वापस आते हैं अपने सवाल के ऊपर जब हम किसी जोंक के ऊपर नमक डालते हैं, तो नमक नमी को absorb करने वाला अपना काम शुरू कर देता है जिससे कि किसी भी जोंक के अंदर की सारी नमी बाहर निकलने लगती है और जो कि शरीर में जो भी उनकी cells होते हैं यानी उनकी कोशिकाएं होती है वह काम करना बंद कर देती है और इस तरह जोंक की रक्त वाहिनी पट जाती हैं जिससे कि उनके शरीर से खून भी बहने लगता है
अगर अब जानना चाहते कि ऑस्मोटिक प्रेशर क्या होता है तो आप विकिपीडिया थी इससे आर्टिकल को पढ़ना ना भूले अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आप ही आर्टिकल जरूर पढ़ने में रुचि रख सकते हैं 👉 विकीपीडिया
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमने आपको अपने इस आर्टिकल में अपने आसान शब्दों में और short में इस चीज के बारे में कि जो क्यों पर नमक छिड़कने से वह क्यों मर जाता है और उनके शरीर से खून क्यों निकलने लगता है के बारे में आपको समझाने मैं सफल हुआ होऊ अगर आप इस तरह के रोज नए और मजेदार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट factoguru.com को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करना बिल्कुल ना भूलें या फिर add to home scereen भी कर सकते हैं धन्यवाद🙏😊
0 टिप्पणियाँ