क्या आप जानते हैं कि रेल के पटरी में जंग क्यों नहीं लगता और यह इतना मजबूत कैसे होता है?
दोस्तों हमारे मन में इस तरह का सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा की रेल के पटरी में आखिरी जंग क्यों नहीं लगता या फिर यह रेल पटरी इतना मजबूत कैसे होता है।
![]() |
Image by - shutterstock |
हां, बेशक कुछ लोगों के दिमाग में इसका जवाब यह होगा कि रेल के पटरी ज्यादा मोटी होने के कारण यह मजबूत होती है तथा लगातार उसके ऊपर गाड़ी चलने के कारण उसमें जंग नहीं लगता हैै, लेकिन फिर भी आप गलत हो चलीये नीचे जानते हैं! कि रेल की पटरी को किस तकनीक से बनाया जाता है।
20 सबसे अनोखे रोचक तथ्य जो आमतौर पर किसी को नहीं पता होगा । 20 amazing facts in hindi?
रेल के पटरी में जंग क्यों नहीं लगता हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेल की पटरी बनाने में स्टील का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रेल के पटरी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला स्टील कोई आम स्टील नहीं होता है।
दोस्तों रेल की पटरी को बनाना के लिए उस स्टील पर मजबूती और जंग प्रतिरोधक क्षमता को खास ध्यान में रखकर बनाया जाता है
आमतौर पर रेलवे लाइंस को बनाने के लिए HADFOELD MANGANESE STEEL का इस्तेमाल किया जाता है MANGANESE STEEL वर्ल्ड स्टील होता है जिसमें MANGANESE मिलाया जाता है यह एक तरह का द्रव्य होता है बिल्कुल स्टील की तरह इसकी खास बात यह होती है।
रेल के पटरी में जंग क्यों नहीं लगता? - How make railway track
रेल के पटरी में जंग क्यों नहीं लगता हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेल की पटरी बनाने में स्टील का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रेल के पटरी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला स्टील कोई आम स्टील नहीं होता है।
दोस्तों रेल की पटरी को बनाना के लिए उस स्टील पर मजबूती और जंग प्रतिरोधक क्षमता को खास ध्यान में रखकर बनाया जाता है
![]() |
Image by - shutterstock |
किसी भी धातुओं से मिलकर से जंग लगने से बचाती है वही रेल के पटरियों 12 से 15 प्रतिशत तक MANGANESE का मिश्रण किया जाता है यहीं कारण है कि रेल के पटरी में जंग क्यों नहीं लगता।
पटरी की मजबूती के लिए आमतौर पर कार्बन स्टील का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें 0.7% से 0.8% कार्बन का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे एलिमेंट जिसके बारे में जानने के लिए हमें और भी गहरी जानकारी की जरूरत पड़ेगी
हालांकि माल डिब्बे में इस्तेमाल किए जाने वाले द्रव्य बाजार में मिलने वाले स्टील के जैसा ही होता है लेकिन इसमें भी थोड़ी सी मात्रा में copper मिलने के कारण और ठीक तरह से पेंट करने के कारण इसमें भी जंग नहीं लगता
पटरी की मजबूती के लिए आमतौर पर कार्बन स्टील का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें 0.7% से 0.8% कार्बन का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे एलिमेंट जिसके बारे में जानने के लिए हमें और भी गहरी जानकारी की जरूरत पड़ेगी
![]() |
Image by - shutterstock |
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी रेल के पटरी में जंग क्यों नहीं लगता ? पसंद आई हो। हमने आपकी जानकारी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है, अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आती हैं, और ऐसे ही मजेदार है ज्ञान भरी रोचक तथ्यों को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करना ना भूले यहां तक पढ़ने के लिए
आपका दिल से बहुत बहुत शुक्रिया🙏😊
इन्हें भी पढ़ें -
0 टिप्पणियाँ