Ad

27 ऐसे random facts आपका ज्ञान बढ़ाएगा amazing facts of the world

नमस्कार दोस्तों यह दुनिया जितनी अजीब है उतनी इस दुनिया के अंदर छुपे हुए रहस्य भी हैं आज मैं आपसे बात करूंगा दुनिया भर के 27 ऐसे मसालेदार कुछ amazing facts in hindi रोचक तथ्य जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाएगा

did you know facts : amazing facts in hindi

amazing_facts_in_hindi_facts_about_hindi.jpg
Image by - istock 

did you know facts in hindi
1. यदि हम एक मानव के आंख की तरह देखने वाला कोई कैमरा बनाएं तो हमें उसे 576 मेगापिक्सल का बनाना होगा क्योंकि हम इंसानों की आंख 576 मेगापिक्सल का होता है

2. अगर आपके हाथ की एक छोटी सी उंगली हट जाए तो आप के हाथ की ताकत 50% तक कम हो सकती है

3. हमारे बाल में वही पदार्थ पाया जाता है जो हमारे नाखून में होता है बस उसका रूप और आकार अलग होता है

4. यदि आप किसी जगह पर आराम से खड़े होते हो तो उस प्रक्रिया को बैलेंस करने के लिए आपके शरीर का 300 मसल्स काम कर रहा होता है जिससे आप सीधे खड़े रहो

5. कोई भी इंसान अगर अपने पूरे जीवन काल में दाढ़ी ना कटवाए तो उसकी दाढ़ी लगभग 13 फीट तक बढ़ सकती है

interesting facts in hindi

biology fact_interesting_facts_in_hindi
Image by- istock

6. एक घोड़ा खड़े होकर भी सो सकता है क्योंकि उनके पैर बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं

7. स्पेस पेन उस कलम को कहा जाता है जिस कलम से अंतरिक्ष में कुछ भी लिखा जा सकता है क्योंकि अंतरिक्ष में जीरो ग्रेविटी होती है इसलिए वहां पर इंक वाली कलम काम नहीं करती है इस स्पेस पेन से पानी के अंदर भी लिखा जा सकता है


biology facts in hindi

8. दोस्तों हम बिना खाए 2 महीने तथा बिना पानी पिए एक हफ्ते तक जी सकते हैं लेकिन वही हम बिना सोए 11 दिन तक ही जीवित रह सकते हैं उसके बाद किसी भी इंसान की मौत तक हो सकती है

9. शादी में पहनाए जाने वाली अंगूठी हमारे उल्टे हाथ की तीसरी उंगली में इसलिए पहनाई जाती है क्योंकि सिर्फ वही उंगली है जिस की नस सीधे हमारे दिल से जुड़ी होती है

10. हम मानव का शरीर 230 जगहों से तो ढमुर सकता है और शायद इस तथ्य को जानने के बाद 50% लोग इस चीज को गिनने की कोशिश कर रहे होंगे

11. किसी काम को करते समय अगर आप खुद से ही बातें करते हो कि यह काम कैसे होगी इससे आपका फोकस उस काम पर और भी ज्यादा होगा और आपका वह काम ठीक से हो पाएगा


amazing facts in hindi about animals

amazing_facts_in_about_animal_gk_fact
Image by- istock

12. वैज्ञानिक आज तक इस बात की खोज नहीं कर पाए हैं कि आखिर डायनासोर का असली रंग क्या था फिल्मों में दिखाए जाने वाले डायनासोर के रंग काल्पनिक है

13. पूरी दुनिया को सिर्फ टॉयलेट पेपर उपलब्ध कराने के लिए हर साल लगभग 27000 पेड़ काट दिए जाते हैं क्या पेपर इस्तेमाल करना जरूरी था। पानी से काम नहीं चल सकता था?

14. जब एक ऊंट पानी पीता है तो वह 1 मिनट के अंदर ही 30 गैलन यानी लगभग 135 लीटर तक पानी पी सकता है वो भी एक ही बार मैं

15. जब आप पैदा हुए थे तब आप एक पल के लिए ही सही लेकिन आप पृथ्वी के सबसे कम उम्र के इंसान थे

16. जब आप छीकंते हो तब उस वक्त हमारे दिल की धड़कन 1 मिली सेकंड के लिए रुक जाती है

17. महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं
एक रिसर्च के अनुसार किसी भी इंसान का दिमाग 150 रिश्तो को निभाने के लिए capable होता है

18. किसी सेब के बीज में सायनाइड नामक एक जहरीला पदार्थ होता है इसीलिए सेब के बीज ज्यादा जानबूझकर नहीं खाने चाहिए वैसे यह इतना खतरनाक भी नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे जानबूझकर खाएं


amazing facts in hindi about love

19. जिस तरह से जिम जाने से कोई भी इंसान 10% ज्यादा हैंडसम दिखता है उसी तरह से सेक्स करने से भी आपकी खूबसूरती बढ़ती है क्योंकि दोनों में केलरी ही खर्च होती है एक और बात इससे लिमिट में ही करें तो अच्छा होगा क्योंकि कोई भी चीज हद से ज्यादा करने से वह नुकसान ही पहुंचाती है

20. क्या आपको पता है हाथी नहाने के बाद अपने पूरे बदन पर मिट्टी क्यों छिड़क लेता हैं क्योंकि मिट्टी उसे जंगल में कई सारे कीड़े मकोड़े से बचाती है उनके लिए मिट्टी एक तरह से पाउडर का काम करता है

21. एक जवान अफ्रीकन हाथी का वजन 6000 किलोग्राम तक होता है और वही भारतीय हाथियों का वजन 5000 किलोग्राम तक हो सकता है।

22. जिस प्रकार हमारे उंगलियों के अलग-अलग निशान होते हैं उसी प्रकार हमारे जीभ मैं भी सभी के अलग-अलग पेंट पाए जाते हैं यानी कि बायोमेट्रिक पासवर्ड के रूप में हम अपने जीभ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह टेक्नोलॉजी हमारे फोन के साथ भी कुछ ही दिनों में आने वाली है

23. जब एक मादा लोमड़ी मर जाती है, तो उसका नर साथी हमेशा के लिए अकेला ही रहेगा लेकिन वही किसी मादा लोमड़ी का नर लोमड़ी मर जाए तो मादा लोमड़ी तुरंत ही अपने लिए एक नए साथी की तलाश में जुट जाती है वाह क्या बेवफाई हैं। 

facts about gk in hindi science gk facts in hindi

24. जापान की बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए भी इतनी शांति तरीके से चलती है अगर आप इसके चलते हुए ट्रेन से बैठे हो और उस पर एक सिक्का खड़ा करके रख दो तो, वह भी स्थिर रखा रह जाएगा

25. एक इंसान के जांग की हड्डी कंक्रीट से भी ज्यादा मजबूत होती है इसलिए तो हम आसानी से चल और दौड़ पाते हैं

26. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह देर रात 2:00 से 3:00 बजे तक काम करना पसंद करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप भी रात को जब कर काम करो आप जिस वक्त ठीक से काम कर पाते हो उसी वक्त अपना काम किया करो और उसे अपने लाइफ का पार्ट बनाओ

27. जब कोई व्यक्ति रोता है तो वह अपने और भी पुराने बुरी यादों को याद करने लगता है ताकि हुआ और रोए यानी कि उसे और रोने में मदद मिल सके

Coclusion's - दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी नीचे कुछ ऐसे ही हमने और भी रोचक तथ्य लिखे हुए हैं आप उस लिंक पर क्लिक करके हमारे वेबसाइट के और भी मसालेदार और मजेदार रोचक तथ्य पढ़ सकते हैं उम्मीद है कि हम आपको खुश कर सकने में कामयाब हुए होंगे ऐसे ही और भी मनोरंजक तथ्य से जुड़े रहने के लिए हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हो यहां तक पढ़ने के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏😊

नीचे👇दिए कुछ मजेदार आर्टिकल को पढ़ना ना भूलें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ