दोस्तों आज आपके साथ मैने कुछ ऐसे जरूरी amazing facts in hindi rochak tathy शेयर किया है जो सभी को जानना जरूरी है और मेरा दावा है कि इस amazing facts of the world बताया जाए रोचक तथ्य आपके जीवन में कभी ना कभी काम जरूर आएगा 1 मिनट निकालकर जरूर पढ़ें -
![]() |
Images credit : shutter stock |
amazing facts in hindi। amazing facts of the world
- दोस्तों कहा जाता है की पढ़ने से तथा बोलने से दिमाग का विकास ज्यादा होता है इसलिए तो हम इंटरनेट पर आते हैं इस तरह के तथ्य पढ़ने के लिए
- एक रिसर्च नया पता चला है कि जो लोग गांव में रहते हैं वह लोग शहर में रहने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा दिन जीवित रहते हैं (क्योंकि गांव का साफ वातावरण, जैसे कि गांवों में ना ही किसी तरह की फैक्ट्री हमें गांव में चारों ओर हरियाली ही देखने को मिलती है तथा वहां के लोग खेतों में पेड़ों के बीच में मेहनत करते हैं जिसके वजह से उनका शरीर स्वस्थ और मजबूत होता है यहीं से हमें पेड़ का महत्व पता चलता है तथा आपसे निवेदन है कि शहर में भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं तथा प्रकृति के बीच में रहे लगाएं)
- 20 सबसे अनोखे रोचक तथ्य जो आमतौर पर किसी को नहीं पता होगा । 20 amazing facts in hindi?
- आमतौर पर माना जाता है कि अगर नींद आए तो आपको कॉफी पी लेना चाहिए जिससे आपको नींद नहीं लगती लेकिन हम आपको बता दें की नींद भगाने में सेब कॉफी से भी असरदार है इसलिए ज्यादा सेब का ही इस्तेमाल करें अगर आप रात को काम करना पसंद करते हैं तो ट्राई जरूर कीजिएगा फिर कमेंट में बताइएगा की आपको amazing facts in hindi कैसा लगा
- दोस्तो हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में दही का सेवन तो आमतौर पर करते हैं लेकिन वहीं अगर आपको दही जल्दी और अच्छी जमानी हो तो आप दही जमाने के लिए उसमें कच्ची हरी मिर्च थोड़ी मात्रा में डाल सकते हैं जिससे दही जल्दी और जबरदस्त जमेगी
इसे भी पढ़ें: किस जीव का खून नीले रंग का होता है?
- दोस्तों गुस्सा भी हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कभी ना कभी तो आती ही है लेकिन एक बात आपको अच्छे से ध्यान रखनी चाहिए कि जब भी आप गुस्से में हो तब कोई भी फैसला ना ले तथा जब आप खुश रहो तब किसी से कोई वादा ना करें दरअसल इस बात को आज के वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि पीढियों के वेद ने भी माना है मुझे उम्मीद है कि यह ज्ञान आपको अपने जिंदगी में कभी ना कभी जरूर काम आएगा और जब याद आए तो एक बार हमें factoguru.com को शुक्रिया जरूर करें
![]() |
Image credit : shutterstock |
- किसी इंसान की मौत ज्यादा डरने के कारण भी हो सकती हैं क्योंकि डरने पर हमारे शरीर से बहुत ज्यादा मात्रा में (adrenaline) नामों के केमिकल निकलती है जो कि बहुत ज्यादा मात्रा में निकलने से हमारे शरीर में एक प्रकार जहर का काम करती है इसलिए दोस्तों हमेशा कूल बन के रहो और खुश रहो जिंदगी में हर किसी मुसीबत का कोई ना कोई हल जरूर निकलता है इसलिए ज्यादा किसी बात को लेकर परेशान ना रहें और खुश रहें तथा खुश रहने से हमारे शरीर में (dopamin) नाम का केमिकल निकलता है जो हमारे सेहत के लिए बिल्कुल सही होता है
- 93% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उसे सामने वाले की कोई बात समझ में नहीं आती हो इसलिए अगर कोई सामने वाला आपकी बात सुनकर सिर्फ हंस देता होगा और कोई रिप्लाई नहीं देता हो तो आप समझ जाइए कि आपकी बातें उन्हें समझ नहीं आ रही तथा तब जो ठीक लगे आप करें आप सिर्फ अपनी ही बातों को ना दोहराएं हैं आप यह भी देखें कि आप क्या बोल रहे हैं और सामने वाले को समझ आ रही रही है या नहीं बाकी आपकी मर्जी😊🙏
![]() |
Image credit : shutterstock |
- दोस्तों जब आप अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तब आप ध्यान दें जब आप सोने जा रहे हो तब आप सोने के पहले 4 घंटे कुछ ना खाएं यानी कि अगर आप 10:00 बजे सोते हैं तो आप 6:00 बजे ही रात का खाना खा ले जिससे कि आपका खाना सही ढंग से बच जाए और आपके शरीर में चर्बी के रूप में जमा ना हो
Amazing facts in hindi । interesting facts in hindi
- दोस्तों जब आप AC में सोते हो तब आपका मोटापा और भी तेजी से बढ़ता है इसलिए जितना हो सके अपने आप को प्राकृतिक वातावरण और मौसम के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश करें
- दोस्तों जिस table पर आप अपना काम करते हो या फिर जो मोबाइल आपके पास है अभी तथा आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड जिसे आप हमेशा use करते हो उस जगह पर आपके टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं इसीलिए टॉयलेट से ज्यादा साफ सफाई अपने रोजमर्रा के कामों में लाए जाने वाले चीजों को करे
- दोस्तों यदि किसी मकड़ी की जाल पेंसिल जितनी मोटी होती तो वह जाल चलती हुई बोइंग747 को रोक सकने में सक्षम होगी इस विमान की टॉप स्पीड 988 km/h है। इसलिए किसी छोटे जीव को कमजोर मत समझिए वह अपने कद के हिसाब से ज्यादा ताकतवर जी होता है अगर हम इंसान मैं ऐसी ताकत हो तो शायद सुपर हीरो हमारी दुनिया में सचमुच होते।
- जब कोई इंसान रोना शुरु करता है तो वह और भी अपनी पुरानी बूढ़ी घटना को याद करने लगता है जिससे वह और भी रोता है
इसे भी पढ़े: दुनिया का सबसे खतरनाक जहर
- आपके जीभ में लगी किसी चोट को भरने में ज्यादा समय नहीं लगता है क्योंकि आपके मुंह में लार जो सलाइवा होता है और यहा जख्म को भरने का काम तेजी से करता है
- एक छोटा बच्चा दिन में 300 से 400 हंस लेता है लेकिन वही एक व्यस्क आदमी एक दिन में 17 बार ही हंस पाता है क्योंकि एक बच्चे का मन बिल्कुल साफ होता है और एक वयस्क का अनेक विचारों से भरा होता है
![]() |
Image credit : shutterstock |
- जब हमें प्यास लगता है तब हमारे से शरीर में 1% पानी की कमी हो जाती है वहीं जब 10% पानी की कमी होती है तब किसी भी इंसान की मौत हो सकती है
- हमारा दिमाग दूसरे दिमाग के मन में चल रहे विचारों को समझ सकता है जिसे हम फिलिंग या telepathy कहते है और यह कोई काल्पनिक नहीं है
- अमेरिका के दो शहर Los Angeles तथा san francisco इन दोनों शहरों की जनसंख्या से ज्यादा वहां पे करो की संख्या है 🧐
- कॉकरोच कि टांग टूट जाने पर भी फिर से नई टांग लोग जाती है बिल्कुल छिपकली के पूछ की तरह
- जब कोई व्यक्ति गुस्से में आपके बारे में कुछ बोलता है तो वह ज्यादातर सच ही बोलता है जो उससे आपके बारे में लगता है। जिससे आप यह पता कर सकते हो कि सामने वाला आपके बारे में क्या सोचता है
- आपको यह जानकर शायद अपने देश पर गर्व होगा कि इस coronavirus के समय में भारत दुनिया में सबसे अधिक medical kit बनाने वाला देश बन गया है
- हम मनुष्य के दिमाग में किसी भी तरह का दर्द कि कोई नसे नहीं होती है जो हमारा सर कभी दर्द करता है तो वह दिमाग के ऊपर की mussels होती है।
Note - दोस्तों अभी तक हमारे इस पोस्ट पर बने रहने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों अगर आप ऐसे ही मजेदार और रोमांचक दुनियाभर के फैक्ट जानने के इच्छुक हैं और आपको ऐसे फैक्ट पसंद आते हैं तो कृपया हमारे इस वेबसाइट पर ईमेल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं तथा इस वेबसाइट को अपनी ब्राउज़र के बुकमार्क में से भी कर सकते हैं ताकि आप हमारे अपडेट से मिस ना हो पाए नीचे हमारे और भी मजेदार amazing facts in hindi पढ़ सकते हैं हमारा amazing facts in hindi अभी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद🙏😊
इसे भी पढ़े :
इसे भी पढ़े :
2 टिप्पणियाँ
Sir aapko Google Adsense approval mil gaya hai.
जवाब देंहटाएंSir kya aapko Google Adsense approval mil gaya hai, please batayen.
जवाब देंहटाएं