Ad

दुनिया का सबसे खतरनाक जहर | gk today in hindi | top 10 amazing facts

 शेर की दहाड़ कितने दूर तक सुनाई देती है? या फिर दुनिया का सबसे खतरनाक जहर कौन सा है?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस www.factoguru.com के gk today in hindi के एक और नए amazing facts में आज के इस नए facts में हम बात करेंगे की शेर की दहाड़ कितने दूर तक सुनाई देती है? या फिर दुनिया का सबसे खतरनाक जहर कौन सा है? जानते हैं ऐसे ही 11 मजेदार inresting facts जिसके बारे में आप आज से पहले नहीं जानते थे या फिर उसके होने के पीछे के कारण शायद आप लोगों नहीं पता हो जानते होगे
gk today in hindi


1. हमारे शरीर के सभी बैक्टीरिया का वजन कितना होगा ? gk today in hindi -
दोस्तों आजकल वायरस और बैक्टीरिया काफी चलन में है जैसे- coronavirus लेकिन क्या आपको पता है की हमारे body में इस वक्त कितने bacteria है वैसे बैक्टेरिया दो तरह होते हैं एक वह bacteria जिसे हम good bacteria भी कह सकते हैं वह हमारे body के लिए जरूरी भी होता है वैसे हम बात करें कि हमारे शरीर में अभी कितने बैक्टीरिया हो सकते हैं तो दोस्तों हमारे शरीर में इतने सारे बैक्टीरिया होते हैं कि इसे count करना नामुमकिन होगा लेकिन इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते है कि अगर इसे हम  अपने शरीर के सभी बैक्टीरिया को एक जगह इकट्ठा करके  नापे  तो उसका वजन हमारे पूरे शरीर का 1 से 4 किलो तक हो सकते हैं
यह इस बात पर depend करता है कि आपकी शरीर का वजन कितना

2. ऐसी कौन सी सब्जी है जिसका रंग blue colour होता है? gk today in hindi -
दोस्तों आप सभी ने तो सब्जियां खाए ही होंगे और लगभग सभी सब्जियों के बारे में जानते ही होंगे लेकिन आपने एक चीज गौर नहीं किया है जो भी naturally रूप से सब्जियां उगाई जाती है उसका रंग कैसा होता है लाल हरा बैगनी इत्यादि लेकिन आपने एक चीज गौर नहीं किया होगा कि अभी तक naturally रूप से उगाने वाले सब्जियां ब्लू रंग का नहीं हुआ है आप चाहे तो इस पर रिसर्च कर सकते हैं और यह एक फैक्ट है कि blue colour की आज तक कोई भी सब्जी इस धरती पर नहीं हुआ है आप कहोगे की बैगन और Blueberries का colour blue होता है लेकिन असल में उसका रंग purple colour होता है


3. इस पूरी धरती पर सबसे ज्यादा क्या पिया जाता है?  gk today in hindi -
दोस्तों यह सब तो हम जानते हैं कि इस पूरी दुनिया में चाहे कोई सबसे बड़ा शराबी ही क्यों ना हो वह शराब से ज्यादा पानी ही पिएगा उसके बिना वो जिंदा नहीं रह सकता मनीष पूरी धरती पर जो भी तरल पदार्थ है जैसे पानी सबसे ज्यादा भी जाती है लेकिन अगर मैं आपसे कहूं पानी के बाद ऐसी कौन सी क्विट है जिसे पूरी दुनिया में पानी के बाद सबसे ज्यादा प्रसन्न किया जाता है तो वह है चाय जी हां अगर पानी के बाद कोई एक ऐसी चीज है जिसे सबसे ज्यादा पिया जाता है तो वह चाय पिया जाता है यानी कि जो भी देश हो हर देश में चाय को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है वैसे मुझे भी चाय पसंद है


4. शेर की दहाड़ कितने दूर तक सुनाई देती है? gk today in hindi -
दोस्तों हम सब तो यह जानते हैं कि शेर जंगल का राजा होता है और उनकी एक दहाड़ से ही पूरे जंगल में जानवरों में हड़कंप मच जाता है लेकिन क्या आपको पता है की एक शेर की आवाज कितनी दूर तक ट्रेवल कर सकती हैं अगर मैं आपसे कहूं कि आप शेर की आवाज 8 किलोमीटर दूर भी अच्छे तरीके से सुन सकते हो जी हां यह सच है दोस्तों की शेर की आवाज 8 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूर तक सुनी जा सकती है|


इसे भी पढ़े -

5. हमारा दिमाग कितना energy use करता है? gk today in hindi -
दोस्तों क्या आपको पता है कि हमारा दिमाग कितना काम करता है इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि हमारे body का 20% energy अकेला हमारा दिमाग ही consume कर लेता है जबकि वह हमारे full body weight के मुकाबले 2%  ही वजन होता है इसका मतलब अगर किसी व्यक्ति का शरीर 100 किलो का है तो उसके दिमाग का वजन मात्र 2 किलो होगा फिर भी यह पूरे शरीर का 20% energy अकेला ही इस्तेमाल कर लेता है
दोस्तों आपके पूरे शरीर के हड्डियों का 1/4 भाग आपके पैरों में होता है

6. ऐसा कौन सा जीव है जिनका एक अंग कटने के बाद कटा हुआ अंग खुद को एक नए शरीर में ढाल लेता है? gk today in hindi -
दोस्तों हम सब तो जानते ही हैं कि जब छिपकली की पूंछ कट जाए तो छिपकली अपना पूंछ दोबारा उगा लेती है लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि जो छिपकली का कटा हुआ पूंछ है क्या वह दोबारा किसी छिपकली को बना सकती है तो आप सोच रहे होंगे कि यह केसा सवाल है लेकिन ऐसा सच है दोस्तों दरअसल छिपकली तो नहीं है एक star fish है जो समुंद्र ओर महासागरों में पाई जाती है इस star fish की खासियत यह है कि अगर उसकी पूंछ कट जाए तो उसकी पूंछ दोबारा निकल आती है लेकिन वह कटी हुई पूंछ दूसरी star fish को भी बना लेती है एक पूंछ यानी कि एक सरल भाषा में इसे कहे तो अगर किसी इंसान का हाथ काट दिया जाए तो वह कटा हाथ दूसरे इंसान को बना सकती है है ना कमाल लेकिन यह गुण  सिर्फ एक star fish मैं है हमारी दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है

7. यूट्यूब पर कितनी वीडियो है? gk today in hindi -
दोस्तों यूट्यूब पर अभी तक इतनी सारी वीडियो मौजूद है अगर आप हर एक वीडियो को पूरा देखने के लिए बैठ गए तो आपको 1000 साल या फिर उससे ज्यादा साल लग जाएंगे यूट्यूब की सभी वीडियो को पूरा देखने में काश हम इंसानो की age 1000 सालों की होती

8. दुनिया का सबसे खतरनाक जहर कौन सा है? gk today in hindi -
आपने यह तो सुना ही होगा कि कोबरा का जहर सबसे खतरनाक जहर है या फिर कुछ अलग प्रजाति जैसे बिच्छू का लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि दुनिया का सबसे खतरनाक जहर जी हां इस पूरी धरती का सबसे खतरनाक जहर कौन सा है तो उस जहर का नाम है BOTOX आप गूगल भी कर सकते हो यह इतना खतरनाक जहर है  कि इसका 4 ग्राम  पूरे धरती के लोगों को  खत्म करने की ताकत रखता है  और यह साइंटिस्ट द्वारा बनाई गई है ना किसी जीव कि मुझे नहीं पता कि scientist  ने ऐसी चीजों को बनाया किस लिए?

9. शहद खराब क्यों नहीं होता है और कितने दिनों तक खराब नहीं हो सकता? gk today in hindi -
दोस्तों आपने याह तो सुना ही होगा की मधुमक्खी का शहद कभी खराब नहीं होता क्या आपको पता है कि वह कितने दिनों तक खराब नहीं हो सकता है, शहद 1000 साल से भी ज्यादा दिनों तक खराब नहीं हो सकता लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण बताएं इसके पीछे कारण यह है कि मधुमक्खी के शहद में moisturize यानी कि शहद में नमी ना होने के कारण उसमें किसी भी प्रकार का बैक्टीरिया या फिर सूक्ष्मजीव नहीं रह पाते हैं इसलिए शहद कभी खराब नहीं होता


10. बीते हुए कल को yesterday आने वाले कल tomorrow कहते हैं लेकिन बीते हुए परसों और आने वाले परसों को इंग्लिश में क्या कहते हैं? gk today in hindi -
दोस्तों आप में से कई लोगों को तो पता ही होगा कि हम लोग आने वाले कल को इंग्लिश में tomorrow कहते हैं और बीते हुए कल को हम इंग्लिश में yesterday कहते हैं लेकिन आप में से बहुत लोग शायद यह नहीं जानते होंगे कि आने वाले परसों और बीते हुए परसों को इंग्लिश में क्या कहते हैं इसीलिए तो हम आए हैं आपको बताने gk today in hindi के इस आर्टिकल में आने वाले परसों को इंग्लिश में overmorrow कहते हैं तथा बीते हुए परसों को इंग्लिश में ereyesterday कहते हैं किसी को आप बीते हुए 2 दिन के बारे में कुछ बताना चाहते हो तो आप उसे ereyesterday कह सकते हो या फिर आप आने वाले 2 दिन यानी परसों के बारे में कुछ बोलना चाहते हो तो आप उसे overmorrow कह सकते हो
gk today in hindi top 10 facts of
#BONOUS FACT -

11. हमारे देश का नाम इंडिया कैसे पड़ा?
दोस्तो क्या आपको पता है कि हमारा देश का नाम इंडिया कैसे पड़ा अगर आपको नहीं पता कि इंडिया का नाम इंडिया कैसे पड़ा तो हम बताते हैं इंडिया शब्द पाकिस्तान कश्मीर और चीन से गुजरने वाली नदी Indus river के नाम पर हमारे देश का नाम India रखा गया दोस्तों Indus river को हम सिंधु नदी के नाम से जानते हैं यह दुनिया की सबसे लंबी नदी है बाद में यूनानीयों ने इसका नाम Indus river रखा इसके बाद इंडिया नाम भी इसी नदी के ऊपर रखा गया

Conclusions- दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का gk today in hindi का नया आर्टिकल हमारे www.factoguru.com पर पसंद आया होगा मैंने अपने हर एक Facts को अच्छे से पूरे details में आप लोगों को समझाने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को मेरे समझाने का अंदाज पसंद आया हो बेशक मेरा यह आर्टिकल थोड़ा लंबा हो लेकिन मैंने हर एक फैक्ट को और उसके पीछे का कारण भी बताया है ताकि आप लोगों को अधूरा ज्ञान ना मिल सके नहीं तो आपने कई सारी वेबसाइट पर यह देखा होगा कि वहां पर फैक्ट के नाम पर सिर्फ शॉर्ट में आप लोगों को बता दिया जाता है कि जैसे शहद कभी खराब नहीं होता लेकिन ऐसा शायद ही कोई बताता हो कि आखिर शहद खराब ना होने के पीछे कारण क्या है लेकिन मैंने आपको बताया है मैंने सिर्फ  इस फ़ेक्ट को नहीं बल्कि मैंने अपने  सभी फैक्ट को  इसी तरह  पूरी डिटेल में लिखा है तो अब आपको यकीन हो गया होगा हमारे इस वेबसाइट पर आप लोगों को अधूरा नॉलेज नहीं मिलेगा ऐसे ही बढ़िया और मजेदार नॉलेज के लिए हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें या फिर हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन लेना ना भूलें. 🙏thanks for reading 😊 - gk today in hindi




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ