हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे www.factoguru.com के एक और नए top 10 amazing facts मैं , क्या आपको पता है कि फाइटर जेट में पहने हुए हैं हेलमेट की कीमत कितनी होती है तो ऐसे ही मजेदार फैक्ट्स हम आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे
world amazing facts in hindi
1. मधुमक्खियां सम्मेलन के दौरान क्यों मर जाती है?
आप तो मधुमक्खी को जानते ही होंगे जी, हां मैं उसी मधुमक्खी की बात कर रहा हूं जिनकी शहद हमें बहुत पसंद है लेकिन इसके बारे में एक बहुत ही मजेदार तथ्य है और फेक्ट यह है की नर मधुमक्खी सम्मेलन के दौरान इतने उत्तेजित हो जाते हैं कि नर मधुमक्खी के अंडकोष ही फट जाते हैं जी हां ओवर एक्साइटमेंट हमेशा नुकसान ही देती है यहां पर भी यही होता हैै।
आप तो मधुमक्खी को जानते ही होंगे जी, हां मैं उसी मधुमक्खी की बात कर रहा हूं जिनकी शहद हमें बहुत पसंद है लेकिन इसके बारे में एक बहुत ही मजेदार तथ्य है और फेक्ट यह है की नर मधुमक्खी सम्मेलन के दौरान इतने उत्तेजित हो जाते हैं कि नर मधुमक्खी के अंडकोष ही फट जाते हैं जी हां ओवर एक्साइटमेंट हमेशा नुकसान ही देती है यहां पर भी यही होता हैै।
2. दोस्तों अगर आपने अपने स्कूल में साइंस पड़ी होगी तो आपको पता ही होगा कि हमारे शरीर में भी बिजली होती है लेकिन क्या आप जानते हैं जब हम जाग रहे होते हैं तो हमारा दिमाग 10 से 23 व्हाट बिजली प्रोड्यूस करता है जो कि एक घर के बिजली बल्ब जलाने के लिए काफी है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हम जाग रहे होते हैं तो हमारे बॉडी को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है इसलिए वह ऊर्जा 10 से 23 व्हाट का होता है
3. क्या आपको पता है कि कि हमारे टीवी देखने से सोने से भी कम calories से बर्न होती है टीवी देखने की प्रक्रिया में हमारा दिमाग बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसीलिए बच्चों का टीवी देखने से उनका दिमाग जल्दी विकसित नहीं होता बच्चों का दिमाग कहानियां पढ़ने से या फिर कहानियां सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताब पढ़ने से बच्चे कल्पना ज्यादा अच्छी कर पाते हैं!
NOTE - ( इसलिए आप बच्चों को कहानियां सुनाएं और किताब पढ़ाएं आजकल के पेरेंट्स बच्चों को छोटी उम्र से ही मोबाइल हाथ में दे देते हैं इसलिए आजकल के बच्चे के दिमाग ज्यादा विकसित नहीं हो पाते हैं बच्चों को छोटी उम्र से ही मोबाइल या टीवी नहीं किताब की ओर ज्यादा आकर्षित करवाएं और हां बच्चों के सामने आप ज्यादा फोन और टीवी का इस्तेमाल ना ही करे तो तो ठीक होगा ताकि बच्चे टीवी या मोबाइल की ओर कम आकर्षित हो पेरेंट्स यह बात आपको ध्यान रखनी चाहिए)
random facts about the world
4. एक टन कागज रीसायकल करने से 26 लीटर तेल और 27 हजार लीटर पानी की बचत होती है जी हां दोस्तों सिर्फ एक टन कागज से तो इसीलिए पर्यावरण बचाना है तो reduce , reuse और Recycle करना होगा
5. एक popular कहावत है, की शुतुरमुर्ग की तरह अपना सिर रेत में डालना लेकिन क्या सच में शुतुरमुर्ग शिकारी के डर से अपना सिर रेत में डाल लेते हैं शायद नहीं क्योंकि 2 लाख शुतुरमुर्ग या कहें ऑस्टरिच पर 80 सालों के दौरान एक प्रयोग किया गया।
जिसमें से एक भी ऐसा शुतुरमुर्ग नहीं दिखा जो शिकारी के डर से अपना सिर रेत के अंदर डाल लेते हो,
(भले ही यह कहावत सुनने में अच्छी लगती हो लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है)
6. वैसे आपको तो पता होगा कि हमारे दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे पूरे सौरमंडल में सबसे ऊंचा पर्वत (HIGHEST EVEREST) किस ग्रह (PLANETS) पर है इसका जवाब है मंगल ग्रह पर जी हां अब हम इंसान धरती से अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहे हैं तो हमें अंतरिक्ष तक की सोच रखनी चाहिए तो अब आप जान ही लीजिए कि हमारे पूरे सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत मंगल पे हैं
random facts of the world
7. दोस्तों आपने तो वायु सेना के विमान को तो देखा ही होगा जिसे हम फाइटर प्लेन के नाम से भी जानते हैं खैर आप मैं से ज्यादातर लोगो को तो यह पता ही होगा की फाइटर प्लेन बहुत ही ज्यादा महंगा होता है लेकिन अपने एक चीज नहीं देखा फाइटर प्लेन में बैठे हुए वायु सेना के हेलमेट को जी हां फाइटर प्लेन के हेलमेट की ही बात कर रहा हूं आपको उसका कितना किमत लग रहा होगा यानी कि फाइटर प्लेन के हेलमेट की कितनी कीमत हो सकती है आपने जानकर चौक जाओगे की फाइटर प्लेन के हेलमेट की कीमत 2 लाख 5 लाख 10 लाख और 30 लाख नहीं बल्कि 2.5 करोड़ होती है चौक गए ना
8. अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तब आप एक काम कर सकते हैं अगर आपके पास चांदी का गिलास है तो दिन में एक चांदी के गिलास में पानी जरूर पिए क्योंकि इससे गुस्सा शांत होता है इसके पीछे चांदी के गिलास में पाए जाने वाले तत्व होने के कारण होता है
9. यह एक बहुत ही अजीब मिथ है की जब आप किसी को जम्हाई लेते हुए देखोगे तो आपको भी जम्हाई आनी शुरू हो जाती है इस पर काफीसाइंटिस्टों ने रिसर्च किया है और यह कहां है कि यह एक साइकोलॉजिकल जब हम इंसान किसी दूसरे को जम्हाई लेते हुए देखते हैं तो हमें भी जमाई आ जाती है
10. शायद आपको नहीं पता होगा कि हम जो कोका कोला पीते हैं उसका इस्तेमाल टॉयलेट साफ करने के लिए भी किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि कोका कोला में थोड़ा ज्यादा मात्रा में एसिड पाया जाता है और आपको तो पता ही होगा एसिड से दाग साफ हो जाते हैं हालांकि ऐसा उटपटांग हरकतें करने वाले लोग ही करते हैं हां गेस्ट आए और आपका टॉयलेट साफ ना हो और आपके पास कोका कोला हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं बिना शर्माए😂
Conclusion -
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह world amazing facts in hindi, top 10 amazing facts पसंद आया होगा मैं चाहता तो इन सभी फैक्ट को एक दो लाइन में खत्म करके अपलोड कर देता लेकिन मैंने बाकी ब्लॉगर की तरह ऐसा नहीं किया जबकि मैंने सभी फैक्ट्स होने का कारण भी बताया ना कि अधूरा ज्ञान आपको दिया।
तो अगर आप ऐसे ही पूरे डिटेल में फैक्ट पढ़ना पसंद करते हैं तो प्लीज हमारे इस ब्लॉग को अपने बुकमार्क और फेवरेट में सेव करके रख ले या फिर हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं ताकि हमारे द्वारा डाले गए ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स हिंदी में आपको नोटिफिकेशन के जरिए मिल सके हमारा मैं वादा करता हूं हम आपको अपने किसी भी पोस्ट से निराश नहीं करेंगे हमारा यह फैक्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
हम यहां भी हैं। हमें फॉलो करना ना भूलें
FACEBOOK ॥ TWITTER ॥ INSTAGRAM ॥ SHARE CHAT ॥ TELEGRAM
इन्हें भी पढ़ें -
- कैसे बना कतर दुनिया का सबसे अमीर देश? 10 interesting facts about Qatar in Hindi?
- दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप?top 10 amazing random facts?
- Blue whale की 10 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य? ॥ Top 10 shoking facts about blue whale in hindi?
- 10 ऐसे मजेदार रोचक तथ्य जो आप पक्का नहीं जानते होगें?॥ 10 gk facts in hindi?
- दुनिया का सबसे छोटा बंदर Pygmy marmoset । World's smallest monkey
0 टिप्पणियाँ