Ad

समुद्र में तैरना नदी के मुकाबले आसान क्यों होता है - did you know facts I top 10 amazing facts

समुद्र में तैरना नदी के मुकाबले आसान क्यों होता है - did you know facts I top 10 amazing facts  

समुद्र में तैरना नदी के मुकाबले आसान क्यों होता है - did you know facts I top 10 amazing facts

1. समुद्र में तैरना नदी के मुकाबले आसान क्यों होता है।
दोस्तों क्या आप बता सकते हैं की समुद्र में तैरना नदी के मुकाबले आसान क्यों होता है नहीं पता इसलिए तो हम factoguru.com के ammazing facts  लेकर आए हैं आपको factified करने  समुंद्र में नदी के मुकाबले तैरना आसान इसलिए होता है क्योंकि समुद्र का पानी खारा होता है या आसान शब्दों में कहें तो समुंदर का पानी नदी के पानी के मुकाबले थोड़ा भारी होता है इसलिए जब हम समुंद्र में तैरते हैं तो हमारे हाथों द्वारा हटाए गए पानी का वजन ज्यादा होता है वही नदी का पानी हल्की होने की वजह से हमारे द्वारा हटाए गए पानी का वजन हल्का होता है इसलिए हमें नदी में तैरने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है इसीलिए समुंद्र में तैरना आसान होता है अगर आपको तैरना आता है तो आपको एक बार बीच पर समुद्र के किनारे तैरने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. दोस्तों आप लोग तो जानते ही होंगे कि चांद के पास अपना कोई वातावरण नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों कुछ बिलियन साल पहले चांद के पास भी अपना खुद का एटमॉस्फेयर यानी खुद का वातावरण हुआ करता था ऐसा पता चला है अपोलो मिशन के दौरान चांद से लाए गए कुछ सैंपल से कई वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया और यह पता लगाया कि चांद के पास भी कई बिलियन साल पहले खुद का वातावरण हुआ करता था

3. मेल्टिंग के नाम से हम क्या समझते हैं हाई टेंपरेचर गर्मी यानी कि हम यह जानते आए हैं की कोई भी द्रव या पदार्थ बिना किसी मेल्टिंग के मेल्ट नहीं होता है (अगर आप मेल्ट का मतलब नहीं समझते तो मेल्ट का मतलब पिघलना होता) है  लेकिन ऐसा भी द्रव्य है जो आपके हाथ के गर्मी से ही मेल्ट हो सकता है जी हां उस द्रव्य का नाम है गैलियम मेटल यानी कि अगर आप इस मेटल को अपने हाथ से भी रखते हो तो यह आपके हाथ में पिघल जाएगा इसका रंग सिल्वर कलर होता है और इसका मेल्टिंग टेंपरेचर 9 डिग्री सेल्सियस है जो कि हम भारतीयों के शरीर में नॉर्मल टेंपरेचर होता है विदेशियों का तो पता नहीं😂

4. दोस्तों हम लोग जो सपना देखते हैं और आप भी जो देखते हो सपना शायद उनमें से हमें कुछ सपने याद रहते हो या ना रहते हो लेकिन एक मजेदार फैक्ट यह है कि जैसा कि आप सपना देख रहे हो और आप सपने में ही मर जाते हो भगवान ना करे ऐसा हो जस्ट में एक साइंटिफिक बात बता रहा हूं जैसा कि अगर आप सपने में मर जाते हो तो आपकी नींद अचानक से क्यों टूट जाती है या फिर आपने यह नोटिस किया होगा कि आप अचानक से जग जाते हो घबराते हुए आखिर ऐसा क्यों ऐसा इसलिए होता है कि हमारा दिमाग जो इतना इंटेलिजेंट है वह भी आज तक नहीं जान पाया है कि मरने के बाद क्या होता है इसलिए हमारा दिमाग हमें जगने पर मजबूर कर देता है चल भाई उठ हमें भी नहीं पता कि मरने के बाद क्या होता है यह जस्ट एक सपना था  don't worry😂😁

Amazing facts in HINDI I top 10 amazing facts 

5.  अगर मैं आपसे कहूं की आप सिर्फ एप्पल खा कर पूरी जिंदगी बिता लो तो क्या आप सिर्फ एप्पल खा कर पूरी जिंदगी रह सकते हो जी हमारा शरीर जीवित नहीं रह सकता है सिर्फ एप्पल खा कर क्योंकि एक एप्पल में वह सभी प्रकार के मिनरल्स और विटामिन नहीं होते हैं जो हमारे शरीर के कमियों को पूरा कर सके एप्पल और दुनिया का कोई भी चीज सिर्फ एक ही तरह के फल या सब्जी को खाकर नहीं रह सकते लेकिन एक चीज है जिसे आप सिर्फ उसी एक ही प्रकार के सब्जी को खाकर जीवित रह सकते हो और वह है आलू जी हां दोस्तों आलू में वह सभी प्रकार के मिनरल्स और विटामिन होते हैं जो हमारे शरीर के कमियों को पूरा कर सके और आलू कोई सीजन का सब्जी नहीं है गर्मी हो या ठंडी आलू सभी मौसम में होता है यानी कि एक आलू ही एक ऐसी चीज है जिसे आप खा कर पूरी जिंदगी जिंदा रह सकते हो हां हालांकि कुछ लोग आलू के खाना पसंद भी नहीं करते हैं अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आलू को खाना शुरू कर दीजिए


 6. एक एस्ट्रॉयड है जिसका नाम है psyche 16. scientist ने पता लगाया की इस स्ट्राइड पर इतना सारा सोना और इतना सारा निकल मौजूद है कि अगर इस स्ट्राइड से निकलने वाले कीमती द्रव्य को पूरे धरती के लोगों को बांटा जाए हर एक लोगों को तो इस धरती का हर एक इंसान billionaire हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों अगर जो कीमती चीजें हैं जैसे सोना (GOLD) अगर वह ज्यादा मात्रा में हमारे पास मौजूद होगा तो उसकी कीमत कुछ भी नहीं होगी दोस्तों एक मजे की बात बताता हूं इस धरती पर सिर्फ उसी चीज की कीमत है जो काफी कम मात्रा में मौजूद है बोले तो जो rare material होती है उसी चीज की कीमत होती है और इसी तरह से दुनिया चलती है

 7. यह  fact जानने से पहले आप किसी शांति जगह पर चले जाओ और यह नोटिस करो कि आपको अपनी बॉडी के अंदर की आवाज जैसे खून दौड़ना दिल की धड़कना या चलने आवाज आपको सुनाई देती है तो आपको SUPERIOR CANNAL DEHISCENCE SYNDROME है घबराना नहीं दोस्तों यह कोई खतरनाक चीज नहीं है बस एक MEDICAL की MYSTERY हैं जो कि ऐसा बहुत कम लोगों को होता है

8. दोस्तों आप लोगों ने तो दरवाजे पर लगा  हैंडल  जिसे हम  अपनी भाषा में  कुंडी भी कहते हैं  क्या आपको ऐसा नहीं लगता नहीं लगता की उस दरवाजे के हैंडल में कितने सारे बैक्टीरिया या फिर कीटाणु हो सकता है मैं आपको बता दूं आप लोग जो दरवाजे की कुंडी जो गोलाकार होती है जैसा  कि साइंटिस्ट के एक रिसर्च में यह पता चला है कि इस तरह के कुंडी में कीटाणु नहीं पाए जाते और जहां तक की यह बात साइंटिस्ट के सोच से भी पड़े हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है यानी कि इस तरह की जितनी भी सारी कुंडलियां घर के दरवाजे मैं लगे होते हैं उन कुंडलियों में कीटाणु का प्रवेश नहीं होता है वह खुद ब खुद एंटीवायरस का काम करता है तो एक एडवाइस है कि अगर आपके पास इस तरह के कुंडी नहीं लगे हैं तो इस तरह की कुंडी लगवा सकते हैं आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा।


9. तो दोस्तों आप लोग तो फिल्म देखते ही होगे लेकिन फिल्म को लेकर एक ऐसा मस्त फैक्ट है जो शायद आपको बहुत ज्यादा पसंद आए  तो फैक्ट यह है की आप लोगों को जैसा कि मेंटली या लॉजिकली ही पता होता है कि वह फिल्म में मरने वाला कैरेक्टर या फिर कुछ भी वहां पर घटना होता है तो आप लोगों को पता होता है कि वह रियल नहीं है लेकिन फिर भी हम लोग उस फिल्म को देखकर इमोशनल या फिर उस पर react हम लोग क्यों कर बैठते हैं क्योंकि जैसा कि हमें पता होता है कि फिल्म में होने वाला कोई भी घटना रियल यानी सच नहीं है लेकिन आपका जो रिलेशनशिप कनेक्शन जो होता है या जिसे हम कहें साइकोलॉजिकल कनेक्शन वो रियल होता है यानी कि वह सच होता है यानी कि हम उस कैरेक्टर के जगह पर  खुद को  महसूस करने लगते हैं जैसा कि हम उसी कैरेक्टर की तरह जिंदगी में अकेले हैं या फिर हमें इस तरह का धोखा मिला  उस चीज का कनेक्शन  फिल्मी में  दिखाए गए  कनेक्शन को आप जोड़कर देखते हो  इसीलिए आप उस फिल्म में react कर पाते हो वैसे फिल्म का देखने का मजा ही तब आता है जब हम लॉजिक को साइड में रख करके देखें और उसे इंजॉय करें तो आज इस पैटर्न आपने यह जाना की फिल्म भले ही काल्पनिक हो लेकिन हमें अपने आप में जो उन उनका और हमारा बीच में कनेक्शन जो होता है सचमुच का होता है जो हमें इमोशनल कर जाती है अवेंजर्स एंडगेम में आयरन मैन की जब डेथ हुई थी तब मैं बहुत ही सैड हुआ था

10. दोस्तों आप लोगों ने कई तरह के फिजिस्ट स्पिनर को तो देखा ही होगा कुछ बड़े होते हैं तो कुछ छोटे लेकिन आपने अंदाजा लगाया है की फिजिस्ट स्पिनर कितना छोटा हो सकता है आपको उपर चित्र में दिखाया गया है वह माइक्रोस्कोप से देखा गया फिजिस्ट स्पिनर है जी हां और ये दुनिया का सबसे छोटा फिजिस्ट स्पिनर है इसे आप अपनी आंखों से नहीं देख सकते इसे माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है नेशनल लेबोटरी में 3D प्रिंटर के सहायता से इसे बनाया गया है और इसका साइज है 100 माइक्रोन

BONOUS AMMAZING FACTS IN HINDI

11. दोस्तों क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष का तापमान कितना होता है क्यों झटका लगा ना दोस्तों अगर सीधा सीधा बात करें तो अंतरिक्ष का तापमान 2.7 k होता है k का मतलब केल्विन होता है या फिर कहीं तो -270.42 °C
होता है अगर आप इसे और भी अच्छे तरीके से जाना चाहते हैं अंतरिक्ष का तापमान कैसे मापा गया है तो आप इस ब्लू लिंक पर टच करके पढ़ सकते हैं (अंतरिक्ष का तापमान कितना होता है) यहां पर आपको सही से बताया गया है की आखिर अंतरिक्ष का तापमान कैसे मापा जाता है
इस फैक्ट को पढना न भूले

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का या फैक्ट पसंद आया अगर आपको पसंद आया है और आप ऐसे ही ज्ञान से भरे मजेदार फैक्ट और भी पढ़ना चाहते हैं तो हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन ले ले जोकि बिल्कुल फ्री है या फिर हमारे इस वेबसाइट को अपने ब्राउज़र के बुकमार्क में सेव कर ले ताकि हम और भी ऐसे ही Amazing facts in HINDI I top 10 amazing facts आप लोगों के लिए लाते रहें धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ