Ad

कुंआ गोल ही क्यों होता है?। amazing facts in hindi about india । top 10 amazing facts


हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे www.factoguru.com के एक और नए top 10 amazing facts में आज हम दुनिया के 10 सबसे हैरतअंगेज रोचक तथ्य आप सभी को बताने जा रहे हैं उम्मीद आपको पसंद आए।

amazing facts in hindi about science | amazing facts about India

world amazing facts in hindi

1. ऊंट की कितनी पुतलिया होती है
क्या आपको पता है कि ऊँटो की 1,2 नहीं बल्कि 3 पुतलीया होती है इनमें से 2 पुतलीयो पर आई लेशेस (eye laches) होती है जो उन्हें रेत से बचाती है  और तीसरी पुतली (windshield wiper) का काम करती है जो ऊँट के आंख को साफ करने में मदद करती है ये ऊँटो के आंखों में ऊपर से नीचे के बजाय आंख की एक तरफ से दूसरी तरफ में खुलती है और ये पुतली बहुत ही पतली भी होती है जिनके मदद से ऊँट रेतीले तूफान में भी अपनी इस पतली सी पुतली से अपने आंखों को ढक लेता है और फिर भी अपना रास्ता देखने में सक्षम रहता है
amazing facts in hindi about animals

2. एक सूअर को सबके सामने जिंदा क्यों जलाया गया?
आपको ये जानकर हैरानी होगी की (The Criminal prosecution and Capital Punishment of Animals) के मुताबिक 1266 में एक शुअर पर आरोप लगा था कि उसने एक इंसान को खा लिया था जिसके बाद उसके ऊपर एक मुकदमा चला जिसमें शुअर दोषी साबित हुआ और उसे पब्लिक के सामने ज़िंदा जला कर उसे सजा भी दी गई (जानवर हो या इंसान ,सबके लिए कानून एक समान)

3. आसमान में उरते हुए बादल को देखकर हम यही सोचते हैं कि ये बादल कितनी आसानी से ऊपर उरते है और ये काफी हल्के होंगें लेकिन वेग्यानिको का ये कहना है कि
एक समान बादल का वजन 5 लाख किलो ग्राम होता है और ये 100 विशाल हाथी के बराबर होता है सोचिये कितना सारा पानी हमारे सर के ऊपर हमेशा उरता रहता है

amazing facts in hindi about india

4. भारत के मिशन चंद्रयान 2 का कितना बजट था?
क्या आप जानते है की , भारत के मिशन चंन्द्रयान 2 का बजट हॉलीवुड की फिल्म अवेंजर ईन्ड गेम के के आधा था, हॉलीवुड फ्रेचाईजी की ये मूवी का बजट (24,55,00,00,000) INR. चौबीस अरब पचपन करोड़ रुपये में बनी थी वहीं भारत के मिशन चंन्द्रयान 2 का बजट (08,50,00,000) INR. आठ अरब पच्चीस करोड़ रुपये ही थी. यहा तक की स्पेस पे बने फिल्म ग्रेविटी का बजट भी हमारे दूसरे मून मिशन से ज्यादा था

5. हमरी पृथ्वी की रफ्तार कितनी है
आप अभी स्थिर है बैठे हैं और ये हमारे top 10 amazing facts पढ़ रहे हैं क्या आप वाकई मे स्थिर है, जी नहीं, आप लगातार सूर्य के इर्दगिर्द (1,07,000)KM/HR एक लाख सात हजार किःमीः प्रती घंटे की रफ्तार से चक्कर लगा रहे है., मान लिजीए कि हमारी प्रिथ्वी एक गारी है जिसमें हम (30KM/SEC) तिस किलोमीटर प्रती सेकेंड की रफ्तार से यात्रा कर रहे हैं हां वो बात अलग है कि ये हमें पता नहीं चलता.

amazing facts in hindi about science

6. आसमान से गिरने वाली बिजली में कितनी वोल्टेज होती है?
क्या आपको पता है कि आसमान से जो बिजली गिरती है उसमें कितनी वोल्टेज होती है, नहीं पता तो हम बताते है आपके घरों में आने वाली बिजली (220) V. दो सो बिस वोल्ट की होती है ओर जब कुदरती बिजली जमीन पे गिरती है, तो उसकी ताकत (10,00,00,000) VOLT. दस करोड़ वोल्ट होती हैं शायद भविष्य में हम इस बिजली को इस्तेमाल किया जा सकता है .
दुनिया का सबसे छोटा बंदर Pygmy marmoset । World's smallest monkey
7. क्या आप अंतरिक्ष में रो सकते हो?
स्पेस में अंतरिक्ष यात्री कई तरह के मजेदार चीजें कर सकते हैं,जैसे जीरो gravity में हवा में तैरना लेकिन एक ऐसी चीज़ है" जो स्पेस में करना नामुमकिन होगा ओर वो हे रोना वो इसलिए क्योंकि space में gravity न होने की वजह से आंसू नहीं बहते बल्कि हवा में छोटे - छोटे drop💧 की शक्ल में तैरने लगते हैं और ये आंसू आपके आँखो को साफ भी नहीं करते इसलिए आप space में रो नहीं सकते.

amazing facts in hindi about human body

8. बच्चों के शरीर में कितनी हड्डियां होती है?

क्या आप जानते है की एक नवजात बच्चे के शरीर में adults के मुकाबले 100 सौ हड्डियाँ ज्यादा होती हैं !
जी हाँ,  बच्चों में जन्म के वक्त 300+ तीन सौ हड्डियाँ होती है और उम्र के साथ - साथ कुछ हड्डियाँ आपस में जुड़ जाती है और एक adult आदमी के शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं

9. आप जिस काम में माहिर हो क्या आप उस काम में कभी गलतियां कर सकते हो?
क्या आपको पता है कि ,अगर आप अपने किसी कामों में चाहे कितना भी विशेषज्ञ (Expert) या Experience क्यों न हो जाओ फिर भी आप से उस काम को करते वक्त कभी न कभी गलतीया हुयी ही होगी या कभी गलतीया हो सकती हैं खाना को मूहं से चबाना इसका अच्छा उदाहरण  हैं ! क्या है कि आपको  खाना चबाते हुए कितना समय हुआ होगा जरूर बचपन से ही आपको खाना को मुंह से चबाने और खाने का एक्सपीरियंस बचपन से होगा फिर भी कभी-कभी खाना खाते वक्त और उसे चबाते वक्त आपका जीभ या आपका गाल कट ही जाता होगा. भोजन करते समय अपनी जीभ को चबाना इसका एक अच्छा उदाहरण है कि आप दशकों के अनुभव के साथ भी किस तरह गुजर सकते हैं।)

10.  कुआं गोल ही क्यों होता है चकोर क्यों नहीं?
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आखिर कुआं गोल ही क्यों होता है चकोर क्यों नहीं इसका एक सिंपल सा कारन है की असल में कंक्रीट की पकड़ गोलाकार में ज्यादा मजबूत होती है और उसकी पकड़ बनी रहती है क्योंकि उसके हर एक हिस्से पर बराबर प्रेशर लगता है जो उस स्ट्रक्चर को थामे रखता है और कुएं के गोल होने की वजह से इसकी दीवारों की मिट्टी नीचे धंस्ती नहीं है अगर कुएं चकोर के आकार बना दिया जाए तो उनके हर एक दीवारों पर ज्यादा force लगेगा इस कारण कुए की मिट्टी धँसने के ज्यादातर Chan's होंगे इसलिए कुआं गोलाकार के बनाए जाते हैं.
10 ऐसे मजेदार रोचक तथ्य जो आप पक्का नहीं जानते होगें?॥ 10 gk facts in hindi?
# top 10 amazing facts BOUNCE FACT
11. आखिर 1 क्रिमिनल जेल से भाग कर खुद वापस क्यों आ गया?
यह हमारे top 10 amazing facts में से सबसे अजीब और फनी fact में से एक है! और फैक्ट यह है कि रॉबर्ट वीक नाम का एक क्रिमिनल था क्या है कि रॉबर्ट वीक जो क्रिमिनल था वह बहुत ही चालाकी से जेल से भागा था और फिर जेलर के पास वापस आकर उनसे वापस जेल के अंदर ले जाने की विनती करा क्या आपको पता है कि उसने ऐसा क्यों किया वह इसलिए जब वह जेल से भागा था तब ठंड का समय था और उसे असहनीय ठंड लग रहा था क्योंकि उसके पास किसी भी तरह का गर्म कपड़ा या फिर रजाई नहीं था इसलिए हुआ वापस जेल जाना ही सही समझा है ना कमाल सच कहते हैं लोग पहले जान फिर जहां वैसे उसे फांसी की सजा नहीं मिली थी😂

इसे भी पढ़ें- 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ